Vivo S1 Pro Global Variant Launched: वीवो एस1 प्रो को डायमंड आकार वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ फिलीपींस में लॉन्च कर दिया गया है। याद करा दें कि सबसे पहले वीवो एस1 प्रो को मई में चीनी मार्केट में फुल-स्क्रीन अनुभव देने के लिए पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन Vivo S1 Pro के ग्लोबल वेरिएंट को वाटरड्रॉप-नॉच के साथ उतारा गया है। नए Vivo फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Vivo S1 Pro price
नए
वीवो एस1 प्रो के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत PHP 15,999 (लगभग 22,500 रुपये) तय की गई है। Vivo S1 Pro के दो कलर वेरिएंट हैं, फैंसी स्काई और ब्लैक। फिलीपींस में वीवो के ऑनलाइन स्टोरर पर फोन को लिस्ट किया जा चुका है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीवो एस1 प्रो को अन्य मार्केट में कब तक लॉन्च किया जाएगा।
याद करा दें कि मई में वीवो एस1 प्रो की चीनी मार्केट में 2,698 चीनी युआन (लगभग 27,500 रुपये) के साथ
उतारा गया था। यह मार्च में चीन में लॉन्च किए गए Vivo S1 का अपग्रेड वर्जन है। हालांकि, वीवो एस1 के ग्लोबल वेरिएंट को भारत में अलग डिज़ाइन और स्पेसिफेकशन के साथ अगस्त में
लॉन्च किया गया था।
याद करा दें कि पिछले सप्ताह
Vivo S5 को चीनी मार्केट में डायमंड आकार वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ
लॉन्च किया गया था। इसी तरह का डायमंड आकार वाला कैमरा मॉड्यूल Vivo S1 Pro के बैक पैनल पर भी है।
Vivo S1 Pro specifications, फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो एस1 प्रो ग्लोबल वेरिएंट Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है। याद करा दें कि वीवो एस1 प्रो के चीन में लॉन्च किए गए वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo S1 Pro में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, एक डेप्थ सेंसिंग और एक मैक्रो फोटोग्राफी के लिए। एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
नए Vivo S1 Pro में फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
Vivo ब्रांड के इस लेटेस्ट फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.25x75.19x8.68 मिलीमीटर और वज़न 186.7 ग्राम है।