Vivo की कथित नई सब-ब्रांड Jovi की ओर से जल्द ही एक सस्ता 5G फोन मार्केट में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी कथित रूप से नई सब-ब्रांड Jovi को लॉन्च करने वाली है जिसके तहत कंपनी एंट्री लेवल और अफॉर्डेबल स्मार्टफोन मार्केट को टारगेट करेगी। लेटेस्ट अपडेट कहता है कि Jovi का पहला सस्ता 5G फोन एक महत्वपूर्ण बेंचमार्क लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में क्या जानकारी निकल कर यहां से आ रही है।
Vivo की कथित नई सब-ब्रांड Jovi का अफॉर्डेबल 5G फोन जल्द ही मार्केट में पेश हो सकता है। फोन को Geekbench लिस्टिंग में स्पॉट (
via) किया गया है। लिस्टिंग में आने से इस फोन लेकर अफवाहें और तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि फोन मॉनिकर Jovi Y39 5G के साथ पेश किया जा सकता है। गीकबेंच पर फोन का मॉडल नम्बर V2444A मेंशन किया गया है। लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी पता चलते हैं।
Jovi Y39 5G में ऑक्टाकोर चिपसेट देखने को मिल सकता है जिसमें 2.21GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड होगी। फोन में Adreno 613 जीपीयू लिस्टेड है। यहां से संकेत मिलता है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट आ सकता है। यह प्रोसेसर 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन के बारे में अन्य कोई स्पेसिफिकेशन यहां नहीं पता चलते हैं।
वीवो ने नई सब-ब्रांड Jovi को लेकर अधिकारिक रूप से अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। अफवाह है कि वीवो की यह नई सहायक कंपनी शुरुआती दौर में केवल चीन तक ही सीमित रहेगी और कुछ महीने तक घरेलू मार्केट में ही स्मार्टफोन उपलब्ध करवाती रहेगी। पिछले दिनों आईं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सब-ब्रांड का फोकस मिडरेंज और एंट्री-लेवल डिवाइसेज पर रहेगा। अगर नई सब-ब्रांड चीन में सफल होती है तो इसे अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है। अब देखना होगा इस कथित नई सब-ब्रांड को कंपनी अधिकारिक रूप से कब तक लॉन्च करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें