हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने पिछले महीने Vivo Nex Dual Display स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसके नए वेरिएंट को उतारने की तैयारी में है। वीवो नेक्स डुअल डिस्प्ले स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट हो गया है। वेबसाइट टीना पर लिस्टिंग के साथ 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कोई तस्वीर साझा नहीं की गई है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नया वेरिएंट दिखने में 10 जीबी रैम वेरिएंट की तरह होगा। Vivo Nex Dual Display की अहम खासियत फोन में मौजूद डुअल स्क्रीन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 8 जीबी रैम वेरिएंट में 3,425 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर Vivo Nex Dual Display के दो मॉडल नंबर
V1820A और
V1820T को लिस्ट किया गया है। दोनों ही मॉडल में दो डिस्प्ले होंगी और इनके स्पेसिफिकेशन एक दूसरे से मिलते जुलते होंगे। टीना लिस्टिंग के मुताबिक एक वेरिएंट 5.49 इंच (1080x1920 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले और दूसरा 6.39 इंच (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा।
वीवो नेक्स डुअल डिस्प्ले स्मार्टफोन के नए वेरिएंट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम हो सकती है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। लिस्टिंग के मुताबिक, 10 जीबी रैम वेरिएंट की तरह
Vivo Nex Dual Display के नए वेरिएंट में भी तीन रियर कैमरे हो सकते हैं। लेकिन फिलहाल यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि तीनों सेंसर कितने मेगापिक्सल वाले होंगे। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फोन में जान फूंकने के लिए 3,425 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 157.19x75.3x8.09 मिलीमीटर और इसका वजन 200.19 ग्राम है। वीवो ब्रांड का यह फोन ग्रेविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Vivo Nex Dual Display के नए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन 10 जीबी रैम वेरिएंट से मिलते जुलते हो सकते हैं। लेकिन हो सकता है कि इसमें किसी अन्य प्रोसेसर और कम एमएएच वाली बैटरी का इस्तेमाल किया जाए। वीवो नेक्स डुअल डिस्प्ले के 10 जीबी रैम वेरिएंट में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और एफ/1.79 अपर्चर से लैस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का नाइट विज़न सेंसर (एफ/1.8) है। तीसरा TOF 3D स्टीरियो कैमरा सेंसर है। याद करा दें कि, चीनी मार्केट में Vivo Nex Dual Display एडिशन की
कीमत 4,998 चीनी युआन (लगभग 52,300 रुपये) है। इस दाम में 10 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है।