Apple डिवाइस खरीदने का सोच रहे हैं तो Vijay Sales ने Apple Days सेल की घोषणा कर दी है। 16 मार्च से शुरू होने वाली Vijay Sales Apple Days सेल में 130+ रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ ईकॉमर्स वेबसाइट www.vijaysales.com पर Apple डिवाइसेज पर डिस्काउंट मिल रहा है। 24 मार्च को खत्म होने से पहले iPhones, MacBooks, iPads, Apple Watches, AirPods और Apple Care+ पर शानदार डील्स पा सकते हैं।
विजय सेल्स पर भारी डिस्काउंट पाने के लिए HDFC बैंक कार्ड से भुगतान पर 5000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा विजय सेल्स पर इन-स्टोर खरीदारी में 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। विजय सेल्स ऐप्पल डेज सेल में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
iPhone 15 Pro पर डिस्काउंट
iPhone 15 Pro का 1TB वेरिएंट सेल में 1,84,900 रुपये के बजाय 1,62,990 रुपये में मिलेगा, जिस पर 3,000 रुपये डिस्काउंट के बाद कीमत 1,59,990 रुपये हो जाएगी। इसका 512GB वेरिएंट 1,64,900 रुपये के बजाय 151,900 रुपये में मिलेगा। 3,000 रुपये डिस्काउंट के बाद कीमत 1,48,900 रुपये हो जाएगी। वहीं 256GB वेरिएंट 1,44,900 रुपये के बजाय 135,240 रुपये में मिलेगा, जिस पर 3,000 रुपये डिस्काउंट के बाद कीमत 1,32,240 रुपये हो जाएगी। 15 प्रो का 128GB वेरिएंट 1,34,900 रुपये के बजाय 1,25,900 रुपये में खरीदा जा सकता है और 3,000 रुपये छूट के बाद कीमत 1,22,900 रुपये होगी।
iPhone 15 Pro Max पर डिस्काउंट
iPhone 15 Pro Max का 1TB वेरिएंट 1,99,900 रुपये के बजाय 1,72,990 रुपये में मिलेगा, जिस पर 3,000 रुपये डिस्काउंट के बाद कीमत 1,22,900 रुपये हो जाएगी। इसका 512GB वेरिएंट सेल में 179,900 रुपये के बजाय 164,900 रुपये में उपलब्ध होगा, जिस पर 3,000 रुपये डिस्काउंट शामिल है। वहीं 256GB वेरिएंट 1,59,900 रुपये के बजाय 1,49,240 रुपये में मिलेगा। वहीं बैंक ऑफर से 3,000 रुपये बचत हो सकती है।
एप्पल के अन्य डिवाइसेज जिन पर डिस्काउंट मिल रहा है, उनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 13, iPad 9th Gen, iPad 10th Gen, iPad Air 5th Gen, iPad Pro, MacBook Air with M3 Chip, MacBook Air with M1 Chip, MacBook Air with M2 Chip, MacBook Pro with M2 Chip, MacBook Pro with M3 Chip, MacBook Pro with M3 Pro Chip, MacBook Pro with M3 Max Chip, Apple Watch Series 9, Apple Watch Series SE (2nd Gen), Apple Watch Series Ultra और AirPods Pro (2nd Generation) with USB-C शामिल हैं।