वीडियोकॉन (Videocon) ने गुरुवार को अपना ज़ेड55 डैश (Z55 Dash) स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन को भारत में डिज़ाइन किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है, हालांकि यह एक्सलूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 6,490 रुपये में उपलब्ध है।
वीडियोकॉन ज़ेड55 डैश (Videocon Z55 Dash) ब्लैक/व्हाइट और व्हाइट/क्रोम कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला Videocon Z55 Dash स्मार्टफोन एक डुअल-सिम डिवाइस है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है। इसमें Dragontrail X Glass प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में 1.4GHz octa-core प्रोसेसर के साथ 1GB का रैम (RAM) मौजूद होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Videocon Z55 Dash में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। रियर कैमरे को Corning Glass के द्वारा बनाया गया है जिसमें डुअल एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS और 3G सपोर्ट मौजूद है। हैंडसेट में 2200mAh की बैटरी है। डिवाइस में एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है।
हैंडसेट V-Safe ऐप के साथ प्रीलोडेड आता है, जिसे इमरजेंसी के दौरान दोस्तों और परिवावालों से संपर्क साधने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के साथ V-Secure एंटीवायरस ऐप का 90 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।