घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी वीडियोकॉन ने अपना नया स्मार्टफोन अल्ट्रा50 पेश किया है। वीडियोकॉन अल्ट्रा50 की कीमत 8,990 रुपये है। यह नवंबर महीने के पहले हफ्ते से कई ई-कॉमर्स साइट के अलावा देशभर के ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस बजट स्मार्टफोन में कर्व्ड बेज़ल डिजाइन के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जो इसकी अहम ख़ासियतों हैं।
वीडियोकॉन अल्ट्रा50 कर्व़्ड बेज़ल डिजाइन वाला स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस डुअल सिम फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। मल्टीटास्किंग आसान बनाने के लिए मौजूद है 3 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे आप 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा भी पाएंगे।
वीडियोकॉन अल्ट्रा50 में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। यह डुअल एलईडी फ्लैश और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह सेल्फी एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। यह एक 4जी एलटीई फोन है और इसमें आम कनेक्टिविटी फ़ीचर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी।
यह गेस्चर कंट्रोल के साथ आएगा। कंपनी ने आपातकालीन परिस्थितियों के लिए एसओएस ऐप को भी इसका हिस्सा बनाया है। बताया गया है कि इस फोन में आप एक वक्त पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चला पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।