• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • इस हफ्ते लॉन्च होंगे Oneplus 10R, Xiaomi 12 Pro समेत कई धांसू स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

इस हफ्ते लॉन्च होंगे Oneplus 10R, Xiaomi 12 Pro समेत कई धांसू स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

iQOO 27 अप्रैल को iQOO Z6 Pro 5G को लॉन्च करने जा रही है।

इस हफ्ते लॉन्च होंगे Oneplus 10R, Xiaomi 12 Pro समेत कई धांसू स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Oneplus 10R चीन में लॉन्च हुए Oneplus Ace का ग्लोबल वर्जन है।

ख़ास बातें
  • iQOO 27 अप्रैल को iQOO Z6 Pro 5G को लॉन्च करने जा रही है।
  • Oneplus 28 अप्रैल को भारत में एक लॉन्च इवेंट करने जा रही है।
  • Poco F4 GT को 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
विज्ञापन
अप्रैल का महीना खत्म होने को है और इसमें केवल कुछ ही दिन शेष बचे हैं। स्मार्टफोन कंपनियों की ओर से इस महीने के इन आखिरी कुछ दिनों में धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने हैं जिसकी शुरुआत Oppo K10 5G से हो रही है। इसके अलावा इस हफ्ते में Xiaomi 12 Pro और Oneplus 10R जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जा रहे हैं। जानें, भारत समेत ग्लोबल मार्केट में कौन से धांसू स्मार्टफोन इस हफ्ते दे रहे हैं दस्तक! 
 

1. Oppo K10 5G, Oppo K10 Pro 5G 

Oppo K10 सारीज आज, यानि 24 अप्रैल को लॉन्च होगी। इवेंट 2.30 बजे (चाइनीज समय अनुसार) शुरू होगा। इसे चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर लॉन्च किया जाएगा। साथ ही चीन में अन्य पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी लाइव दिखाया जाएगा। 

के10 लाइनअप में कंपनी दो मॉडल्स Oppo K10 5G और Oppo K10 Pro 5G को लॉन्च कर सकती है। लीक्स के मुताबिक वनिला के10 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी स्क्रीन होगी और MediaTek Dimensity 800 SoC हो सकता है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है। K10 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 888 चिप देखने को मिल सकती है। 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। 
 

2. Motorola Moto G52

Moto G52 को इस महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था। यह भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। इसकी कीमत 20 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है। फोन दोपहर 12 बजे लाइव होगा। Moto G52 के स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन में 6.6 फुल एचडी प्लस पैनल है और Qualcomm snapdragon 680 चिप दी गई है। यह एंड्रॉयड 12 बेस्ड होगा और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा से लैस होगा। फोन में 5000 एमएएच बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। 
 

3. Realme Narzo 50A Prime

Realme Narzo 50A Prime भारत में 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे लाइव होगा जिसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाएगा। फोन दक्षिण एशिया की कई मार्केट्स में लॉन्च हो चुका है। यह FHD+ LCD डिस्प्ले, UNISOC T612 चिप, 50MP मेन कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
 

4. Vivo X80 Series, Vivo S15e

Vivo X80 सीरीज 25 अप्रैल को लॉन्च होने जा रही है। इवेंट 7 PM CST पर शुरू होगा और Weibo के अलावा चीन के अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर लाइव होगा। सीरीज में Vivo X80, Vivo X80 Pro और Vivo X80 Pro+ मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं। इनके साथ में एक अन्य स्मार्टफोन Vivo S15e देखने को मिल सकता है। 

सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC और MediaTek Dimensity 9000 जैसे चिपसेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें LTPO AMOLED डिस्प्ले, जाइस कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, Vivo S15e एक मिड रेंज स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसमें FHD+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले, Exynos 1080 चिप, 50MP ट्रिपल कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। 
 

5. Poco F4 GT 

Poco F4 GT को 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इवेंट रात 8 बजे शुरू होगा जिसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाएगा। यह Redmi K50G का रिब्रांडेड मॉडल है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिप, 120Hz OLED डिस्प्ले, क्वाड स्पीकर, 120W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। 
 

6. Xiaomi 12 Pro

Xiaomi भारत में 27 अप्रैल को एक कॉन्फ्रेंस करने जा रही है जिसे Xiaomi Spring Summer Flagship Event का नाम दिया गया है। इवेंट कंपनी के यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12 बजे से लाइव होगा। Xiaomi 12 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन के साथ Xiaomi Pad 5 और Xiaomi Smart TV 5A का लॉन्च भी किया जा सकता है। Xiaomi 12 Pro भारत में पहला Xiaomi (Mi) Pro सीरीज का स्मार्टफोन होगा। 
 

7. iQOO Z6 Pro 5G and iQOO Z6 4G

iQOO 27 अप्रैल को iQOO Z6 Pro 5G को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन, खबर है कि कंपनी इसके साथ iQOO Z6 4G को भी लॉन्च करेगी। iQOO Z6 Pro 5G एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा जिसमें FHD+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले होगा और Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट होगा। फोन में 64MP ट्रिपल कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी। वहीं, iQOO Z6 4G एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसमें Qualcomm Snapdragon 680 चिप, FHD+ AMOLED स्क्रीन, 50MP कैमरा जैसे स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं। 
 

8. Oneplus 10R and Oneplus Nord CE 2 Lite

Oneplus 28 अप्रैल को भारत में एक लॉन्च इवेंट करने जा रही है। यह कंपनी के ऑफिशिअल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है जो कि शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। 

कंपनी ने पुष्टि की है कि लॉन्च इवेंट में 2 स्मार्टफोन और 1 वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा। इनमें से एक फोन Oneplus 10R होगा जो कि चीन में लॉन्च हुए Oneplus Ace का ग्लोबल वर्जन है। इसमें Mediatek Dimensity 8100 चिप और 150W फास्ट चार्जिंग दी गई है। 

दूसरा फोन Oneplus Nord CE 2 Lite होगा जो, Qualcomm Snapdragon 695 चिप, फुलएचडी प्लस 120Hz LCD डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Netflix के प्लान हुए महंगे, इन देशों में यूजर्स को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
  2. Infinix Smart 9 HD लाइव शॉट हुए लीक, जल्द भारत में होगा लॉन्च
  3. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  4. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  5. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  6. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  7. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  8. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  9. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  10. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »