अप्रैल अपने अंतिम सप्ताह में कदम रख चुका है। अप्रैल के अंत में भी कुछ कंपनियां अपने स्मार्टफोन लेकर आ रही हैं। इनमें Reamle Narzo सीरीज का फोन, और iQOO भी अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज रिलीज करने जा रही है। रियलमी सस्ता स्मार्टफोन पेश करने जा रही है जबकि आईकू एक मिडरेंज स्मार्टफोन सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है। आइए जानते हैं कौन से स्मार्टफोन इस हफ्ते होंगे लॉन्च।
Realme Narzo 70x Realme Narzo 70x एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसे रियलमी 12 हजार रुपये से कम की रेंज में पेश करने जा रही है। यह फोन 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने अधिकारिक टीजर में इसके कई स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी कर दिया है।
Amazon पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है।
Realme Narzo 70x के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इसकी फास्ट चार्जिंग स्पीड को हाइलाइट करते हुए कहा है कि डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर होगा। फोन में SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन की बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की होगी। डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस के लिए कंपनी इसमें IP54 रेटिंग भी दे रही है। चार्जिंग के लिए कहा गया है कि यह 25 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकने वाला फोन होगा।
iQOO Z9iQOO की
iQOO Z9 सीरीज चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इसमें तीन मॉडल्स पेश कर सकती है, जिनमें iQOO Z9, iQOO Z9x और iQOO Z9 Turbo शामिल हैं। सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेकर कई लीक सामने आ चुके हैं। जिनमें इनके स्पेसिफिकेशन डिटेल लीक हो चुके हैं।
अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, iQOO Z9x में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले होगा, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर होगा। डुअल कैमरा सिस्टम इस फोन में होगा, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का रहेगा। यह फोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आएगा। 44 वॉट की चार्जिंग को यह सपोर्ट करेगा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें होगा।
iQOO Z9 में 6.78 इंच का 144Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होकर आ सकता है। कैमरा फीचर्स Z9x वाले होने की उम्मीद है, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का और साथ में 2एमपी का पोर्ट्रेट लेंस होगा।
iQOO Z9 Turbo इस सीरीज का सबसे टॉप मॉडल होगा। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर, और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिल सकता है।