Ulefone Armor X16 लॉन्च: चट्टान सी मजबूत बॉडी, 10,360mAh बैटरी और नाइट विजन कैमरा, जानें कीमत

UIefone को वर्तमान में केवल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इस फोन को करीब 168 डॉलर (लगभग 14,500 रुपये) में इंपोर्ट किया जा सकता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 7 जुलाई 2025 16:32 IST
ख़ास बातें
  • Ulefone Armor X16 में है 10,360mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
  • IP68, IP69K और MIL‑STD‑810H सर्टिफिकेशन के साथ बॉडी है मिलिट्री ग्रेड
  • फोन में है 48MP मेन, 20MP नाइट विजन और Helio G91 प्रोसेसर का कॉम्बो

Ulefone Armor X16 की बॉडी IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है

Photo Credit: Ulefone

Ulefone ने अपना नया रगेड स्मार्टफोन Armor X16 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 10,360mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन की बॉडी IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है, यानी यह पानी, धूल और झटकों से सुरक्षा देने के लिए मिलिट्री ग्रेड स्ट्रेंथ के साथ आता है। Armor X16 में 6.56 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। रियर कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 20MP का नाइट विजन लेंस शामिल है।

नोटबुकचेक की रिपोर्ट के मुताबिक, UIefone को वर्तमान में केवल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इस फोन को करीब 168 डॉलर (लगभग 14,500 रुपये) में इंपोर्ट किया जा सकता है। हालांकि, लेकिन वारंटी को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं। वहीं, इसे भारत में इंपोर्ट नहीं किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Armor X32 की तरह ही Armor X16 एक 4G फोन है और इसमें MediaTek का Helio G91 चिपसेट मिलता है। ये प्रोसेसर बजट कैटेगरी के यूजर्स को ध्यान में रखकर चुना गया है। फोन Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, NFC और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

डिस्प्ले सेक्शन में कंपनी ने 6.56-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी है, जो HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की क्वालिटी बेसिक है, लेकिन रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए ठीक मानी जा सकती है। बड़ी बैटरी और रग्ड डिजाइन की वजह से फोन का वजन 395 ग्राम तक पहुंचता है, जो इसे मार्केट के सबसे भारी फोनों में से एक बनाता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Ulefone ने इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और एक 20MP का नाइट विजन कैमरा शामिल किया है। नाइट विजन कैमरा उन यूजर्स के लिए खास हो सकता है जो आउटडोर या एक्सट्रीम कंडीशंस में फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं। फ्रंट कैमरा को लेकर कंपनी ने कोई खास डिटेल नहीं दी है।
Advertisement
 
 

Ulefone Armor X16 की कीमत क्या है?

Ulefone Armor X16 की इंटरनेशनल कीमत लगभग $168 (करीब 14,500 रुपये) है, हालांकि भारत में इसकी आधिकारिक उपलब्धता नहीं है।

क्या Ulefone Armor X16 भारत में लॉन्च हुआ है?

नहीं, फिलहाल यह मॉडल केवल चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के जरिए इंपोर्ट किया जा सकता है। लेकिन हम ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे।

Ulefone Armor X16 की बैटरी कितनी है?

इस फोन में 10,360mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

क्या Armor X16 वाटरप्रूफ है?

हां, इस फोन को IP68 और IP69K रेटिंग मिली है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है। साथ ही MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिला है।

Ulefone Armor X16 में कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है?

इसमें MediaTek का Helio G91 प्रोसेसर मिलता है, जो एक 4G चिपसेट है और बजट परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

क्या इस फोन में नाइट विजन कैमरा है?

हां, Ulefone Armor X16 में 20MP का एक अलग नाइट विजन कैमरा दिया गया है, जो कम रोशनी में बेहतर विजन के लिए काम आता है।

क्या Ulefone Armor X16 में 5G सपोर्ट है?

नहीं, यह फोन केवल 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy M07 4G जल्द लॉन्च होगा भारत में, कीमत Rs 9,000 से कम? स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
  2. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
  3. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म
  4. Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  5. ट्रैक पर उड़ी EV! BYD की Yangwang U9 ने 472 km/h की स्पीड से सबको चौंकाया, बनाया रिकॉर्ड
  6. Realme ने पेश किया 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में देख सकते हैं 25 मूवीज
  7. बुजुर्गों को फ्री इलाज, Ayushman Vay Vandana कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
  8. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में अब आप पर रहेगी AI की नजरें, 100 में से 60 नंबर लाने होंगे!
  9. Hisense ने 110 इंच, 116 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
  10. boAt की Sony, JBL, Samsung को टक्कर देने की तैयारी, लॉन्च हो रहे हैं 2 नए प्रीमियम साउंडबार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.