Tecno Spark 7 स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Tecno Spark 6 का सक्सेसर है, जो कि पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी से लैस है। साथ ही यह बजट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में पिछले फोन की तरह ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में तीन कलर ऑप्शन और दो कॉन्फिग्रेशन विकल्प दिए गए हैं।
Tecno Spark 7 price, availability details
Tecno Spark 7 की कीमत भारत में 6,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलता है। इसके साथ, फोन का एक 3 जीबी + 64 जीबी विकल्प भी है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। जैसे कि हमने बताया फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं, जो है स्प्रूस ग्रीन, मैग्नेट ब्लैक और मॉर्फियस ब्लू। फोन की सेल Amazon पर 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी।
Tecno Spark 7 specifications
डुअल-सिम (नैनो) Tecno Spark 7 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HIOS 7.5 पर चलता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.52-इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डॉट-इन नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.34 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 3 जीबी रैम जोड़ा गया है। वहीं, स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और इसके साथ AI कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप में क्वाड फ्लैश भी जोड़ा गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम, 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस आदि शामिल है। साथ ही फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें 42 घंटे कॉलिंग टाइम, 17 घंटे वेब ब्राउंज़िंग, 17 घंटे म्यूज़िक प्लेबैक, 17 घंटे गेम प्लेइंग और 27 घंटे वीडियो प्लेबैक मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।