Tecno Pova Curve 2 5G कंपनी का अगला मिडरेंज स्मार्टफोन होगा जिसके डिटेल्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। फोन में 6.78 इंच का एमोलेड कर्वेड एज डिस्प्ले होगा जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट बताया गया है।
Tecno Pova Curve 2 5G फोन इससे पहले आए मॉडल Tecno Pova Curve 5G का सक्सेसर होगा।
Photo Credit: Tecno
Tecno Pova Curve 2 5G कंपनी का अगला मिडरेंज स्मार्टफोन होगा जिसके डिटेल्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। फोन इससे पहले आए मॉडल Tecno Pova Curve 5G का सक्सेसर होगा। अपकमिंग फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक हुए रेंडर्स में इसका डिजाइन और कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। सबसे बड़ी बात यह कि फोन में 8000mAh की बैटरी बताई गई है। साथ ही इसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट होगा। फोन में Dimensity चिपसेट बताया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं अपकमिंग Tecno Pova Curve 2 5G फोन के बारे में।
Tecno Pova Curve 2 5G कंपनी का अगला मिडरेंज फोन होने वाला है जिसमें 8000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स आने की संभावना है। फोन के रेंडर्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। एक्सपर्टपिक के द्वारा ये रेंडर्स ऑनलाइन लीक में सामने आए हैं। लीक के अनुसार फोन में 6.78 इंच का एमोलेड कर्वेड एज डिस्प्ले होगा जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट बताया गया है।
Tecno Pova Curve 2 5G renders leaked ahead launch
Photo Credit: Xpertpick
फोन का रियर डिजाइन काफी आकर्षित करता है। बोल्ड लुक के साथ यह मिडरेंज स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया जा सकता है। रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा बताया गया है जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस होगा। LED फ्लैश भी इसमें मिलने की संभावना है। फोन में MediaTek Dimensity 7100 चिपसेट मिल सकता है। साथ में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज आने की संभावना है। आउट ऑफ द बॉक्स यह Android 16 बेस्ड HiOS 16 स्किन पर रन कर सकता है।
Tecno Pova Curve 2 5G का हाईलाइट फीचर इसकी 8000mAh की बैटरी हो सकती है। किसी मिडरेंज फोन में इतनी बड़ी बैटरी देकर कंपनी नया बेंचमार्क सेट करने की कोशिश करती नजर आ रही है। इसके सपोर्ट में 45W चार्जिंग हो सकती है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड ब्लास्टर, IP64 रेटिंग जैसे फीचर्स आ सकते हैं। Tecno Pova Curve 5G की भारत में कीमत 15,999 रुपये रखी गई थी। अपकमिंग फोन भी इसी प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी