टेक्नो (Tecno) ने पोवा सीरीज में एक नया
स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम है-
Tecno Pova 5। कंपनी ने इस फोन को डिजाइन के साथ-साथ स्पेसिफिकेशंस के मामले में भी टक्कर का बनाया है। Pova 5 में 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 8 जीबी रैम और 6 हजार एमएएच बैटरी जैसी खूबियां हैं। यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। कंपनी ने एक खास गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसमें डेडिकेटेड गेमिंग फीचर मिलते हैं।
Tecno Pova 5 की कीमत और उपलब्धता
Tecno Tecno Pova 5 को हरिकेन ब्लू, एम्बर गोल्ड और मेचा ब्लैक कलर ऑप्शंस में लाया जाएगा। भारत में भी इस फोन के लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन की कीमत और सेल की तारीखों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
Tecno Pova 5 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Tecno Pova 5 का डिजाइन कुछ अलग है। कंपनी ने इसे टर्बोर मेचा कहा है। फोन के बैक साइड में लाइनें उकेरी गई हैं, जो इसे एक यूथ सेंट्रिक डिवाइस दिखाती हैं। फ्री फायर एडिशन को स्टिकर्स की मदद से अलग दिखाया गया है और पैकेजिंग बदली गई है।
Tecno Pova 5 में 6.78 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन ऑफर करता है और 240 हर्त्ज का टच सैंपलिंग रेट है। फोन को मीडियाटेक की हीलियो G99 प्रोसेसर की ताकत दी गई है, जिसे 8 जीबी रैम का सपोर्ट है। यह एक मिड-रेंज प्रोसेसर है, इसलिए कयास लगाए जा सकते हैं कि डिवाइस 15 से 20 हजार की रेंज में भारत में लॉन्च हो सकती है।
Tecno Pova 5 में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 6 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 45वॉट का चार्जर बॉक्स में आता है। दावा है कि बैटरी एक घंटे में फुल हो जाती है। यह फोन 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Tecno Pova 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन रियर कैमरा 50MP का है, जिसे एक डेप्थ सेंसर का भी सपोर्ट मिलता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में दिया गया है।