Tecno कथित तौर पर अपनी Camon सीरीज में Tecno Camon 20 Pro 4G के साथ विस्तार कर रही है। यह स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। हाल ही में आई एक लीक से इसके आगमन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। यह स्मार्टफोन MediaTek चिपसेट से लैस होगा और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन
Tecno Camon 19 Pro के सक्सेसर के तौर पर आएगा, जिसे बीते साल जून में
लॉन्च किया गया था। Tecno Camon 19 Pro में MediaTek Helio G96 SoC के साथ 8GB RAM दी जाएगी। आइए Tecno Camon 20 Pro 4G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लोकप्रिय टिप्स्टर पारस गुगलानी ने Tecno Camon 20 Pro 4G के स्पेसिफिकेशंस और ग्लोबल लॉन्च का
खुलासा किया है। यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में मई, 2023 में दस्तक दे सकता है। हालांकि, यह स्मार्टफोन भारत में बाद में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी तारीख की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। यह स्मार्टफोन Serenity Blue और Predawn Black कलर में आ सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। सेफ्टी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
कैमरा सेटअप के लिए इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए जाएंगे। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 SoC दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इससे पहले फोन के डिजाइन रेंडर लीक हुए थे, जहां डिस्प्ले के टॉप पर सेंट्रल में होल पंच कटआउट मिलने का सुझाव दिया गया था। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि फोन में 5,000mAh की बैटरी, 8GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM (16GB RAM) और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
Tecno Camon 19 Pro में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 SoC से लैस है। इस फोन में 8GB RAM दी गई है। Tecno Camon 19 Pro में 64 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 33W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करती है।