48MP और 50MP कैमरा के साथ TCL 20 Pro 5G और TCL 20B स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

TCL 20B में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 2MP का कैमरा दिया गया है।

48MP और 50MP कैमरा के साथ TCL 20 Pro 5G और TCL 20B स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
ख़ास बातें
  • TCL 20 Pro 5G एंड्रॉयड 11 पर आधारित TCL UI पर चलता है।
  • टीसीएल 20 प्रो 5जी फोन में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 भी है।
  • TCL 20B स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
विज्ञापन
TCL की ओर से दो स्मार्टफोन TCL 20 Pro 5G और TCL 20B को ब्राजील में लॉन्च किया गया है। कंपनी की दोनों डिवाइस में अलग-अलग स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इनकी कीमत में भी काफी अन्तर है। TCL 20 Pro 5G में 6.67 इंच की डिस्प्ले, 48MP का कैमरा और 4,500mAh की बैटरी दी गई है। जबकि TCL 20B में 6.52 इंच की डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी मिलती है। दोनों डिवाइसेज में प्रोसेसर का भी अंतर देखने को मिलता है। 
 

TCL 20 Pro 5G and TCL 20B price

TCL 20 Pro 5G के 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 728 डॉलर (लगभग 54,000 रुपये) है। जबकि 4GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए TCL 20B की कीमत 328 डॉलर (लगभग 24,000 रुपये) है। 
 

TCL 20 Pro 5G specifications

TCL 20 Pro 5G एंड्रॉयड 11 पर आधारित TCL UI पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 700 निट्स ब्राइटनेस और 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसे Adreno 619 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन की स्टोरेज 256 जीबी है, माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके इसके स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा, एक 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिसमें एफ/2.4 अपर्चर दिया गया है इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जो कि एफ/2.2 अपर्चर के साथ स्थित है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि होल-पंच कटआउट में स्थित है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में टीसीएल 20 प्रो 5जी फोन में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीए, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर (ऑप्शनल), डुअल लाइट सेंसर, डुअल आरजीबी सेंसर, ई-कंपास, गायरो सेंसर, हॉल स्विच, लीनियर मोटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.2x73x9.07mm और भार 190 ग्राम है।
 

TCL 20B specifications

TCL 20B के स्पेसिफिकेशन्स देखें तो इस डिवाइस में एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 2MP का कैमरा दिया गया है। इसकी परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio A25 SoC है जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। TCL 20 Pro की तरह इसमें भी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सिक्योरिटी भी है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में Rs 1,29,999 में हुआ लॉन्च, प्री-बुकिंग ओपन
  2. Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ की भारत में कीमत 80,999 रुपये से शुरू, प्री-बुकिंग ओपन
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  5. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  6. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  7. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  8. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  9. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  10. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »