Sony ने आज Sony Xperia 5 IV को चुनिंदा रीजन में लॉन्च कर दिया है। Sony का यह नया स्मार्टफोन सितंबर के बीच में यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं Xperia 5 IV यूके और यूरोप में तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन फुल HD+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमुट है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ आता है।
Sony Xperia 5 IV की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Sony Xperia 5 IV की कीमत यूरोप में EUR 1,049 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग
83,700 रुपये है। वहीं यूके में इस फोन की कीमत
GBP 949 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 87,600 रुपये है। अमेरिका में इस फोन की कीमत $999.99 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 79,600 रुपये है। इन सभी मार्केट में यह स्मार्टफोन सिर्फ 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा।
अमेरिका में Sony Xperia 5 IV अक्टूबर से ब्लैक और ग्रीन कलर में मिलेगा। इच्छुक ग्राहक इस फोन को आज से ही प्री बुक कर सकते हैं। वहीं यह स्मार्टफोन यूके में ब्लैक, इक्रू व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। Sony Xperia 5 IV यूरोप में सितंबर के बीच में उपलब्ध होगा, जिसे ब्लैक, इक्रू व्हाइट और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
Sony Xperia 5 IV के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Sony Xperia 5 IV में 6.1 इंच की OLED फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2520 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 100 प्रतिशत कवरेज डीसीआई कलर गेमुट, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 240Hz टच सैंपलिग रेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए सोनी के इस फोन में ब्लूटूथ v5.2, ए-जीपीएस, 4G LTE और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। बैटरी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 156mm, चौड़ाई 67mm, मोटाई 8.2mm और वजन 172 ग्राम है।