Sony का नया स्मार्टफोन Sony Xperia 1 VI लॉन्च हो गया है। पिछले एक्सपीरिया फोन के मुकाबले इसमें नया प्रोसेसर है। डिजाइन, कैमरा के लेवल पर भी बदलाव किए गए हैं। फोन में 4K OLED डिस्प्ले मिलता है। Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है। रैम 12 जीबी तक है, जिसमें मैक्सिमम 512 जीबी स्टोरेज है। Xperia 1 VI में 5000 एमएएच की बैटरी जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ZEISS कोटिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप इस फोन में है, जिसके स्पेक्स काफी इम्प्रेसिव लगते हैं।
Sony Xperia 1 VI Price
Sony Xperia 1 VI की
कीमत 1,399 यूरो (लगभग 1.26 लाख रुपये) से शुरू होती है। यह जून की शुरुआत में उपलब्ध होगा और ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और खाकी ग्रीन कलर्स में आएगा।
Sony Xperia 1 VI Specifications, features
Xperia 1 VI का डिजाइन सोनी की फिलॉसफी पर बेस्ड है, जो इसे डिसेंट दिखाता है। बैक साइड में पिल शेप्ड कैमरा आईलैंड है। डिस्प्ले फ्लैट है और 6.5 इंच का 4K OLED रेजॉलूशन ऑफर करता है। यह डिस्प्ले HDR विजुअल्स ऑफर करता है और रिफ्रेश रेट 1 से 120 हर्त्ज तक है। Sony Xperia 1 VI में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन है।
इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 12GB जीबी तक LPDDR5X रैम और 256GB स्टाेरेज ऑफर करता है। स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए डेढ़ टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Sony Xperia 1 VI में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जोकि जाइस की कोटिंग के साथ है। मेन सेंसर 48 एमपी का है। यह हाइब्रिड ओआईएस और ईआईएस को सपोर्ट करता है। दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। तीसरा कैमरा एक टेलीफोटो कैमरा है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दावा है कि यह फोन 120FPS में 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Sony Xperia 1 VI में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 30 वॉट की USB PD फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वायरलैस चार्जिंग भी इस फोन में है। नया सोनी फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है और ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है।