अगर आपको सेल्फी लेने का शौक है तो स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसके फ्रंट कैमरे के बारे ज़रूर पूछताछ करते होंगे। आमतौर अच्छी सेल्फी के लिए आपको कम से कम 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे की जरूरत पड़ती ही है। मोबाइल बनाने वाली कंपनियों इसका एहसास है, तभी तो ज्यादातर हैंडसेट 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं। मार्केट में कई हैंडसेट ऐसे हैं जो इस फ़ीचर से तो लैस हैं ही और वे 5,000 रुपये से कम दाम उपलब्ध हैं।
साफ कर दें कि सिर्फ मेगापिक्सल देखकर स्मार्टफोन के कैमरे की परफॉर्मेंस को आंकने की गलती ना करें।
एक नज़र हैंडसेट की सूची परस्वाइप एलिट 2स्वाइप एलिट 2 को नवंबर 2015 में लॉन्च किया गया था। 4.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 4जी स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 4,666 रुपये में उपलब्ध है।
ज़ेडटीई ब्लेड क्लक्स 4जीजून 2015 में लॉन्च किया गया
ज़ेडटीई ब्लेड क्लक्स 4जी स्मार्टफोन 4.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये में उपलब्ध है।
आईबॉल एंडी उड़ान क्वाडकोर5 इंच के डिस्प्ले वाले
आईबॉल एंडी उड़ान क्वाडकोर स्मार्टफोन को अप्रैल 2015 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और साथ में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। यह हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर उपलब्ध है।
सेलकॉन मिलेनिया एमई क्यू54+सेलकॉन मिलेनिया एमई क्यू54+ एक डुअल सिम डिवाइस है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 5 इंच का (480x854 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और साथ में है एलईडी फ्लैश भी। फोन का फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का ही है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट होमशॉप 18 और अमेज़न पर 5,000 रुपये से कम में उपलब्ध है।
आईबॉल एंडी उड़ान मिनी8 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस
आईबॉल एंडी उड़ान मिनी में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील, फ्लिपकार्ट और ई बे इंडिया पर उपलब्ध है।