Samsung Monsoon Sale का आगाज़ हो चुका है। सैमसंग मानसून सेल में स्मार्टफोन, टेलीविजन, वियरेबल्स और मोबाइल एक्सेसरीज़ पर कैशबैक मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक, सेल के दौरान गैलेक्सी एम-सीरीज़ के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक यदि भुगतान के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। अमेज़न पे के जरिए भुगतान करने वाले ग्राहकों को 1,500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा, हालांकि अमेज़न पे कैशबैक गैलेक्सी एम-सीरीज़ की खरीदारी के लिए मान्य नहीं है। कंपनी का कहना है कि चुनिंदा खरीदी पर Oyo होटल बुकिंग और मेकमाईट्रिप के डिस्काउंट वाउचर दिए जाएंगे।
प्रेस नोट में सैमसंग ने लिखा कि मानसून सेल ऑफर केवल सैमसंग ब्रांड के प्रोडक्ट तक ही सीमित है लेकिन सेल के दौरान AKG, Harman Kardon और JBL के ऑडियो प्रोडक्ट भी ऑफर्स मिलेंगे। सैमसंग ने बताया कि मानसूल सेल के दौरान गैलेक्सी एम-सीरीज़ के स्मार्टफोन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एम-सीरीज़ के अंतर्गत Samsung Galaxy M10, Galaxy M20, Galaxy M30 और Galaxy M40 शामिल है।
सैमसंग मानसूल सेल में विभिन्न सैमसंग टीवी पर 45 प्रतिशत तक की छूट और सैमसंग एक्सेसरीज़ पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एम-सीरीज़ के स्मार्टफोन को छोड़कर सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर सभी प्रोडक्ट पर अमेज़न पे के जरिए भुगतान पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। बता दें कि सैमसंग मानसूल सेल का आयोजन सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर किया गया है और यह सेल 24 जुलाई तक चलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।