Samsung अपनी Samsung Galaxy S25 सीरीज पेश करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने Galaxy S25 सीरीज का पहला One UI 7 टेस्ट Samsung OTA सर्वर पर अपलोड किया है। Samsung ने Galaxy S25 सीरीज के One UI 7 टेस्ट शुरू किए हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड वन यूआई 7 इंटरफेस के साथ लॉन्च होंगे। गैलेक्सी एस25 सीरीज जनवरी 2025 में पेश की जाएगी। सैमसंग अपने डिवाइसेज को बिना किसी दिक्कत के लॉन्च करना चाहता है। साउथ कोरियन कंपनी ने सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान दिया है और नियमित तौर पर अपने डिवाइसेज की टेस्टिंग कर रहा है। आइए Samsung Galaxy S25 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S25 सीरीज का ऑपरेटिंग सिस्टम
Gizmochina के
अनुसार, Samsung Galaxy S25 सीरीज पहले IMEI डाटाबेस में देखी गई थी। इस सीरीज में 3 अलग-अलग स्मार्टफोन Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। इसके अलावा IMEI डाटाबेस से स्मार्टफोन के मॉडल नंबर SM-S931, SM-S936 और SM-S938 पता चले हैं। अब सैमसंग OTA सर्वर पर इन स्मार्टफोन्स को देखे जाने से पता चला है कि कंपनी Galaxy S25 सीरीज पर तेजी से काम कर रही है। यहां Galaxy S25 सीरीज के पहले One UI 7 टेस्ट के बारे में जानकारी दी गई है।
Galaxy S25:S931USQU0AXH4/S931UOYN0AXH4/S931USQU0AXH4
Galaxy S25+:S936USQU0AXH4/S936UOYN0AXH4/S936USQU0AXH4
Galaxy S25 Ultra:S938USQU0AXH4/S938UOYN0AXH4/S938USQU0AXH4
Samsung ओटीए सर्वर से यह जानकारी मिली है और इसलिए भरोसा किया जा सकता है। डिवाइसेज के अमेरिकन वर्जन के लिए पहला One UI 7 टेस्ट सैमसंग ने ओटीए सर्वर पर अपलोड किया गया था। इंटरनल One UI 7 बिल्ड में Galaxy S25 के लिए S931USQU0AXH4/S931UOYN0AXH4/S931USQU0AXH4/S931USQU0AXH4, Galaxy S25+ के लिए S936USQU0AXH4/S936UOYN0AXH4/S936USQU0AXH4/S936USQU0AXH4 और Galaxy S25 Ultra के लिए S938USQU0AXH4/S938UOYN0AXH4/S938USQU0AXH4/S938USQU0AXH4 है।
इन टेस्ट से आधिकारिक तौर पर पुष्टि होती है कि Samsung किस प्रकार Galaxy S25 सीरीज पर फोकस कर रहा है। हालांकि, कंपनी के लिए अपने नए फ्लैगशिप की टेस्टिंग करना आम बात है और यह जरूरी है कि यह पहले से ही उपलब्ध हो। अब यह देखने का इंतजार है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज में क्या पेश करने वाला है। Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ में Exynos 2500 प्रोसेसर दिए जाएंगे, वहीं टॉप वेरिएंट Galaxy S25 Ultra में Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। पिछले साल दिए गए Exynos 2400 की तुलना में Exynos 2500 काफी सुधार लाएगा। उम्मीद है कि सैमसंग नए प्रोसेसर के साथ पावर एफिशिएंसी में सुधार करेगा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर जैसी सुविधा देने के करीब आएगा।
One UI 7 की टेस्टिंग पहले से ही कई स्मार्टफोन के लिए की जा रही है। Sammobile की खबर के अनुसार, One UI 7 Beta को सितंबर तक के लिए आगे कर दिया गया है। अब यह देखना है कि सैमसंग One UI 7 के साथ क्या पेश करेगा। संभावना है कि कंपनी वन यूआई 7 बीटा को थोड़ा पहले जारी कर सकती है। कई यूजर्स वन यूआई 7 का इंतजार कर रहे हैं और अपनी स्मार्टफोन पर इसकी टेस्टिंग करना चाहते हैं।