Samsung Galaxy S25 Edge Launch: 13 मई को लॉन्च हो रहा है 200MP कैमरा वाला 'Slim' सैमसंग स्मार्टफोन!

एक हालिया लीक में बताया गया था कि Samsung Galaxy S25 Edge के 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः EUR 1,249 (लगभग 1,19,000 रुपये) और EUR 1,369 (लगभग 1,30,000 रुपये) हो सकती है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 8 मई 2025 15:02 IST
ख़ास बातें
  • Galaxy S25 Edge को 13 मई को लॉन्च किया जाएगा
  • Galaxy S25 Edge में 200-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा मिलेगा
  • लीक में 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,249 (लगभग 1,19,000 रुपये) बताई गई थी
Samsung ने आखिरकार Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह नया स्मार्टफोन 13 मई को एक वर्चुअल Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किया जाएगा। Samsung का दावा है कि यह नया डिवाइस मोबाइल परफॉर्मेंस के नए स्टैंडर्ड सेट करेगा और इंडस्ट्री ग्रोथ को बढ़ावा देगा, खासकर तब जब स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहद स्लिम और हल्का बिल्ड है। कंपनी का दावा है कि कॉम्पैक्ट होने के बाद भी इसमें दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे।

Samsung ने गुरुवार को कंफर्म किया कि Galaxy S25 Edge को 13 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस दिन होने वाले वर्चुअल Galaxy Unpacked इवेंट में इस अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन से पर्दा उठेगा। Samsung ने इसे अपने नए स्लिम स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है, जो मोबाइल परफॉर्मेंस में नए स्टैंडर्ड स्थापित करने का दावा करता है। Galaxy S25 Edge में 200-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा मिलेगा, जो Galaxy S25 Ultra के समान होगा। 

एक हालिया लीक में बताया गया था कि Samsung Galaxy S25 Edge के 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः EUR 1,249 (लगभग 1,19,000 रुपये) और EUR 1,369 (लगभग 1,30,000 रुपये) हो सकती है। इसे टाइटेनियम जेटब्लैक, टाइटेनियम आइसीब्लू और टाइटेनियम सिल्वर कलर में पेश किया जा सकता है।

अभी तक Samsung ने अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा कुछ शेयर नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह Galaxy S25 के समान ही Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट पर काम करेगा, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया होगा। इसमें 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 1,440 x 3,120 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट होगा। यह संभवतः Android 15-आधारित One UI 7 के साथ आएगा।

फोन में 200 मेगापिक्सल मेन सेंसर के अलावा एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर मिल सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर बताया गया है। लीक्स का इशारा है कि फोन में 3,900mAh की बैटरी मिलेगी।
Advertisement

Galaxy S25 Edge की मोटाई 5.85mm और वजन 163 ग्राम होने की उम्मीद है। इसमें ग्लास बैक और फ्रंट पैनल के साथ टाइटेनियम मिडिल फ्रेम हो सकता है जिसमें क्रमशः कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन होगा। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटेड बिल्ड होगा।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
  2. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 के अंदर वाले टॉप स्मार्टफोन डील्स
  3. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  2. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  3. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  4. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  5. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
  6. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
  7. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी से लेकर एमेजॉन की प्राइम डे सेल, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  8. भारत के इंटरनेट के मार्केट में जल्द होगी Musk की स्टारलिंक की एंट्री, Reliance Jio को मिलेगी टक्कर 
  9. Oppo K13 Turbo सीरीज में मिलेगी RGB लाइटिंग और फैन, इस महीने लॉन्च
  10. Amazon Rewards Gold: Prime Day Sale से पहले ग्रहकों को बड़ा तोहफा! हर खरीद पर मिलेगा फायदा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.