दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung अगले साल Samsung Galaxy S10 सीरीज को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक होने लगे हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के तीन वेरिएंट होंगे और इसका सबसे प्रीमियम वेरिएंट होगा Samsung Galaxy S10+ तो वहीं इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल Samsung Galaxy S10 Lite होगा। हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस10+ को बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
लिस्टिंग से Samsung Galaxy S10+ के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है। कंपनी ने Galaxy S10 सीरीज के लिए 'Artistic Live Focus' मोड को पेटेंट कराया है। Galaxy S10 Lite का मॉडल नंबर SM-G975 भी लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से पता चला है कि 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल होगा। गैलेक्सी एस10+ का मॉडल नंबर SM-G975 है। क्वाडएचडी+ डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1440x3040 पिक्सल है। ये दोनों ही स्मार्टफोन HTML5 बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं और इसे सबसे पहले
Mobielkopen वेबसाइट ने रिपोर्ट किया है।
मजेदार बात तो यह है कि Galaxy S10+ की तुलना में Galaxy S10 Lite ने बेहतर स्कोर किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह अभी टेस्ट डिवाइस हैं।
Galaxy Club पर यह जानकारी सामने आई है कि सैमसंग ने यूरोपियन यूनियन
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में आर्टिस्टिक लाइव फोकस फीचर के लिए ट्रेडमार्क कराया है। इस फीचर को गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ हैंडसेट में दिया जा सकता है।
हाल ही में सामने आई एक
रिपोर्ट में कहा गया था कि गैलेक्सी एस10+ स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे हो सकते हैं। बता दें कि,
गैलेक्सी एस10 सीरीज को Mobile World Congress (MWC) 2019 से पहले आयोजित सैमसंग अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।