सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 10,999 रुपये में मिलेगा। एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले
सैमसंग के दोनों ही हैंडसट मंगलवार की मध्यरात्रि से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
गैलेक्सी ऑन5 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस 3475 चिपसेट के साथ 1.5 जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रो-यूएसबी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी ऑन5 में 4जी एलटीई सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा यह ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी, 3जी, जीपीआरएस/ एज और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 2600 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 142.3x72.1x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 149 ग्राम।
गैलेक्सी ऑन7 के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी ऑन5 वाले ही हैं, फ़र्क सिर्फ डिस्प्ले, बैटरी और रियर कैमरा सेंसर का है। गैलेक्सी ऑन7 में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है और यह 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट व 1.5 जीबी के रैम से लैस है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
गैलेक्सी ऑन5 की तरह गैलेक्सी ऑन7 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी, 3जी, जीपीआरएस/ एज और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। इसका डाइमेंशन 151.8x77.5x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।