आज हम आपको बताएंगे ऐसे गैजेट के बारे में बताएंगे जिन पर मिल रही है भारी छूट। इस हफ्ते बड़ी-स्क्रीन वाले सैमसंग स्मार्टफोन, ऑडियो टेक्निया के ऑडियो गियर , पर्सनल ऑडियो प्लेयर और कई गैजेट पर काफी डिस्काउंट मिल रहा है।
1. सैमसंग गैलेक्सी नोट एजअब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर
सैमसंग गैलेक्सी नोट एज डिस्काउंट के साथ 34,999 रुपये (एमआरपी- 68,500 रुपये) में मिल रहा है। आम तौर पर यह स्मार्टफोन ऑनलाइन रिलेटर पर 44,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध रहता है। अगर आप 35,000 रुपये के अंदर एक बड़ी स्क्रीन वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आप पुराने स्पेसिफिकेशन की परवाह नहीं करते तो निश्चित तौर पर गैलेक्सी नोट एज इस कीमत में काफी अच्छा डिवाइस है। सैमसंग गैलेक्सी नोट एज में 5.6 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन और 16 मेगापिक्सल कैमरा है। फ्रंट कैमरा 3.7 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी है।
दाम: 34,999 रुपये
लिंक:
अमेज़न2. डी-लिंक डीएसएम260 मीडिया स्ट्रीमरगूगल क्रोमकास्ट के लॉन्च होने के बाद से बाजार में मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस की कोई कमी नहीं है। अगर आप ऐसे मीडिया स्ट्रीमर की तलाश में है जो आपके मोबाइल से बड़े स्क्रीन पर कंटेट स्ट्रीम कर सके या फिर आपके ऑडियो सेटअप को वायरलेस में तब्दील कर सके तो डी-लिंक डीएसएम 260 एक अच्छा विकल्प है। यह वायरलेस मीडिया स्ट्रीमर अब 1,990 रुपये (एमआरपी- 4620 रुपये) में मिल रहा है। इस स्ट्रीमर की यह अब तक की सबसे कम कीमत है। डी-लिंक डीएसएम260 डीएलएनए, मीराकास्ट और मिररओपी स्टैंडर्ड सपोर्ट करता है। आप अपने एंड्रॉयड फोन, टैबलेट, मैकबुक या एक विंडोज़ लैपटॉप को इस्तेमाल कर सकते हैं। एक एचडीएमआई पोर्ट के जरिए इस स्ट्रीमर को टीवी डिस्प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है।
दाम: 1,990 रुपये
लिंक:
अमेज़न3. सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 32जीबीफ्लिपकार्ट पर सैमसंग वीक प्रमोशनल सेल चल रही है जिसके तहत यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट चुनिंदा स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है। प्रमोशन के तहत,
गैलेक्सी नोट 4 इस हफ्ते 29,900 रुपये (एमआरपी- 36,900 रुपये) में मिल रहा है। इस कीमत में, नोट 4 एक बुरा विकल्प नहीं कहा जा सकता। गैलेक्सी नोट 4 में 5.7 इंच का क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन 16 मेगापिक्सल रियर और 3.7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। बैटरी 3220 एमएएच है जो 30 मिनट में फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।
दाम: 29,900 रुपये
लिंक:
फ्लिपकार्ट4. ऑडियो टेक्निया एटीएच-एम40एक्स हेडफोनअगर आप अपने म्यूजिक को लेकर गंभीर हैं लेकिन एक शानदार हेडफोन के लिए रिटेल कीमत नहीं चुकाना चाहते, तो ऑडियो टेक्निया एटीएच-एम40एक्स पहले से कम कीमत में 5,980 रुपये (एमआरपी 8,999 रुपये) में अमेज़न पर मिल रहा है। अभी तक इससे पहले इस हेडसेट की कीमत इतनी कम कभी नहीं हुई। लेकिन स्टॉक सीमित है इसलिए सोचने में समय व्यर्थ ना गंवाए, खरीदना है तो खरीद लें। इन हेडफोन में 40 एमएम डार्इवर है और ऑन-ईयर मॉनिटरिंग के लिए इनके ईयरकप को 90 डिग्री पर घुमाया जा सकता है। ये हेडफोन घर और ऑफिस दोनों में इस्तेमाल किये जा सकते हैं। इस कीमत पर, शानदार साउंड क्वालिटी में अच्छा हेडफोन मिलना बेहद मुश्किल है।
दाम: 5,980 रुपये
लिंक:
अमेज़न5. फियो एक्स7 डिजिटल ऑडियो प्लेयरसिर्फ हेडफोन ही साउंड क्वालिटी को अलग नहीं बनाता बल्कि आपका ऑडियो प्लेयर भी का भी अहम होता है। फियो एक्स7 पर्सनल ऑडियो प्लेयर अब इंफीबीम पर (डब्ल्यूसी6) कोड इस्तेमाल कर 38,074 रुपये में खरीदा जा सकता है। हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो प्लेयर आमतौर पर 42,000 रुपये में मिलता है। इस ऑडियो प्लेयर में 4 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है और यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है। क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए9 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस ऑडियो प्लेयर में 1 जीबी रैम है। फियो एक्स7 बेसिक एएम1 इन-ईयर हेडफोन के साथ आता है। ऑडियो प्लेयर बड़ी संख्या में ऑडियो फॉरमेट सपोर्ट करता है।
दाम: 38,074 रुपये
लिंक:
इंफीबीम