Samsung Galaxy Note 20+ 5G फोन बैंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-N986U के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से इस Samsung फोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा है, जो इस नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी नोट परिवार का हिस्सा हो सकते हैं। गीकबेंच की इस लिस्टिंग में सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट हुआ है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मौजूद होगा। कुछ दिन पहले ही इंटरनेट पर पेटेंट ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी सार्वजनिक हुई थी, जिसमें वाटरफॉल डिस्प्ले पैनल दिखा था। संभावना है कि यह गैलेक्सी नोट 20 फोन का हिस्सा हो सकता है।
Geekbench की लिस्टिंग में Samsung का फोन SM-N986U मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। माना जा रहा है यह अमेरिकी मार्केट के लिए Samsung Galaxy Note 20+ है, क्योंकि अमेरिका में Galaxy Note 10+ 5G का मॉडल नंबर SM-N976U है।
अगर हम लिस्टिंग पर गौर करें तो सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 10 पर अधारित होगा। इस फोन में 8 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर मौजूद होगा।
हालांकि, इस लिस्टिंग में चिपसेट का नाम नहीं लिखा है, लेकिन इसमें 'Kona' मदरबोर्ड का उल्लेख है। जिसे अब तक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के कोडनेम के तौर पर जाना जाता है। इसके अलावा इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.84 गीगाहर्ट्ज़ की जगह 3.09 गीगाहर्ट्ज़ दी गई है। स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से आमतौर पर 2.84 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड मिलती है। इसलिए लिस्ट किए गए प्रोसेसर के स्नैपड्रैगन 865+ होने की संभावना बढ़ जाती है।
ट्विटर पर pseudonym Ice Universe नामक टिप्सटर ने यह जानकारी दी।
परफॉर्मेंस की बात करें, तो गीकबेंच की लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन का सिंगल-कोर स्कोर 985 है और मल्टी-कोर स्कोर 3,220 है। निश्चित तौर पर बेंचमार्किंग स्कोर में कुछ बदलाव हो सकते है, क्योंकि इस लिस्टिंग में प्रोटोटाइप की जानकारी दी गई है।
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ से संबंधित कोई जानकारी साझा नहीं की है। फिर भी हमें पेटेंट ऐप्लिकेशन के जरिए मालूम चल गया है कि वाटरफॉल डिस्प्ले इस सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है। गैलेक्सी नोट 20 मॉडल्स में 'फाइन-ट्यून' 120 हर्ट्ज़ पैनल मिलने की भी बात कही गई है।