Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ आज होंगे भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy Note 10 और Samsung Galaxy Note 10+ स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा।

विज्ञापन
Tarun Chadha, अपडेटेड: 20 अगस्त 2019 08:09 IST
ख़ास बातें
  • 9,999 रुपये की कीमत वाले Galaxy Buds को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा
  • गैलेक्सी नोट 10 में 3,500 एमएएच की बैटरी होगी
  • 22 अगस्त तक चलेगी Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की प्री-बुकिंग

Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ आज होंगे भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy Note 10 और Samsung Galaxy Note 10+ स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी, बता दें कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही वेबसाइट पर होगी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ स्मार्टफोन दोनों ही हैंडसेट 22 अगस्त तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहेंगे। सैमसंग ब्रांड के इन हैंडसेट की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी।

हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 10+ स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया है। भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले आइए आपको सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ की भारत में कीमत, प्री-ऑर्डर ऑफर्स और इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं।
 

Samsung Galaxy Note 10, Samsung Galaxy Note 10+ की भारत में कीमत, प्री-ऑर्डर ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये तय की गई है। फोन ऑरा ब्लैक, ऑरा ग्लो और ऑरा व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। इस दाम में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही वेबसाइट पर होगी।

सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ फोन के प्री-ऑर्डर ऑफर्स को भी संशोधित किया था। प्री-बुकिंग ऑफर के तहत, ग्राहक गैलेक्सी बड्स को 9,999 रुपये के बजाय 4,999 रुपये या फिर 19,990 रुपये की कीमत वाले सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव को 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

अन्य प्री-बुकिंग ऑफर्स की बात करें तो रिटेल आउटलेट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। समान कैशबैक अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और टाटा क्लार्क पर ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी मिलेगा।
Advertisement
 

Samsung Galaxy Note 10 and Galaxy Note 10+ specifications

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ के कई स्पेसिफिकेशन मेल खाते हैं। अंतर डिस्प्ले, बैटरी, रैम और स्टोरेज का है। आइए सबसे पहले बात करतें हैं सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 की।

डुअल-सिम (नैनो) वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कंपनी के वन यूआई पर चलता है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 10 में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले डायनामिक एमोलेड पैनल है जो एचडीआर10 + और डायनामिक टोन मैपिंग को सपोर्ट करता है।
Advertisement

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर है। अब बात कैमरा सेटअप की। गैलेक्सी नोट 10 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरों वाला सेटअप है। यहां 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 45 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। इसके साथ 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला एफ/ 2.2 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जो अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ आएगा, इसके साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है।

फ्रंट पैनल पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह ऑटोफोकस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी (एलटीई Cat. 20), वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, एमएसटी, जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल है।
Advertisement

गैलेक्सी नोट 10 में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। गैलेक्सी नोट 10 में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, रिटेल बॉक्स में 25 वॉट का चार्जर मिलेगा। इसकी लंबाई-चौड़ाई 151x71.8x7.9 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है।

दूसरी ओर, अगर अंतर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ में 6.8-इंच क्वाडएचडी+ (1440x3040 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। यह 12 जीबी रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा - 256 जीबी और 512 जीबी। दोनों ही वेरिएंट को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
Advertisement

कैमर की बात करें तो गैलेक्सी नोट 10+ में लगभग एक ही सेटअप है, तीन कैमरों के अलावा गैलेक्सी नोट 10+ में पिछले हिस्से एक अतिरिक्त सेंसर भी है। सैमसंग ने इस वीजीए सेंसर को "डेप्थविज़न" कैमरे का नाम दिया है। यह ऑब्जेक्ट का 3डी स्कैन लेने में मदद करेगा। फोन में जान फूंकने के लिए 4,300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसकी लंबाई-चौड़ाई 162.3x77.2x7.9 मिलीमीटर और वजन 196 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जा
#ताज़ा ख़बरें
  1. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
  2. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जानें कीमत
  3. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  4. OnePlus 15R में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4K में करेगा वीडियो रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  5. इस फोन में है कैमरा के साथ 'पंखा' भी! Honor Win का यूनीक डिजाइन लीक
  6. Xiaomi के स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड में आया Alipay फीचर! Apple के Tap To Pay को देगा टक्कर? जानें
  7. 32GB रैम, 240Hz डिस्प्ले के साथ Lenovo ने नया गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. WhatsApp में आया कमाल का अपडेट! मिस्ड कॉल मैसेज, नए Status Stickers और Web के लिए बहुत कुछ
  9. Motorola Edge 70 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द होगा लॉन्च 
  10. 4 साल बाद स्मार्टफोन पर लौट आया BGMI और COD का सबसे तगड़ा राइवल गेम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.