Samsung Galaxy M62, Galaxy A32 4G व Galaxy A52 स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज हुए लाइव

गैलेक्सी ए32 5जी वेरिएंट यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा, गैलेक्सी ए52 5जी फोन Samsung UK वेबसाइट पर लिस्ट है और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन को सैमसंग गैलेक्सी ए72 के साथ लीक किया गया।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 12 फरवरी 2021 13:55 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy M62 और Galaxy A32 4G भारत में होंगे लॉन्च
  • Samsung Galaxy M62 फोन Exynos 9825 प्रोसेसर से हो सकता है लैस
  • Samsung ने नहीं दी इन फोन की जानकारी

Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले से हो सकता है लैस

Samsung Galaxy M62, Samsung Galaxy A32 4G और Samsung Galaxy A52 5G स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज Samsung India और UK वेबसाइट पर लाइव हो गया है। गैलेक्सी एम62 और गैलेक्सी ए32 4जी फोन भारतीय वेबसाइट पर केवल मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है और वहीं गैलेक्सी एम62 कंपनी का नया फोन होगा। गैलेक्सी ए32 5जी वेरिएंट यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा, गैलेक्सी ए52 5जी फोन Samsung UK वेबसाइट पर लिस्ट है और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन को सैमसंग गैलेक्सी ए72 के साथ लीक किया गया।

Samsung Galaxy M62 से शुरुआत करें, तो Samsung India वेबसाइट पर लाइव सपोर्ट पेज में यह फोन मॉडल नंबर SM-M625F/DS के साथ लिस्ट है, यहां DS डुअल-सिम को दर्शाता है। हालांकि, पेज पर फोन के स्पेसिफिकेशन संबंधी किसी प्रकारी की जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस फोन को कई सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है, जिसके आधार पर माना जा रहा है कि फोन में 7,000 एमएएच की दमदार बैटरी, एंड्रॉयड 11 और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक्सिनोस 9825 प्रोसेसर और डुअल-बैंड वाई-फाई दिया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी फोन के सपोर्ट पेज पर भी किसी प्रकार के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं होता है, लेकिन मॉडल नंबर SM-A325F/DS के साथ डुअल-सिम सपोर्ट का इशारा मिल चुका है। फोन का 5जी वेरिएंट यूरोपियन मार्केट में पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है, जहां फोन के 6.5 इंच एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी-वी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 8 जीबी रैम और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।  

सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी फोन का सपोर्ट पेज Samsung UK वेबसाइट पर लाइव हुआ है, यहां भी फोन के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। वेबसाइट पर फोन के दो मॉडल नंबर SM520F और SM-A526B/DS लिस्ट हैं। इसके अलावा SamMobile की रिपोर्ट बातती है कि गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 फोन हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आने वाला सैमसंग का पहला मिड-रेंज फोन होगा। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ-साथ गैलेक्सी ए52 5जी में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मौजूद होगा। इसके अलावा टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्वीट करते हुए बताया है कि गैलेक्सी ए52 5जी फोन IP67 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगी।

पुरानी लीक्स से इशारा मिला था कि सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन के 4जी वेरिएंट की कीमत VND 9,300,000 (लगभग 29,000 रुपये) से शुरू होगी। जबकि इसके 5G वेरिएंट की कीमत VND 11,000,000 (लगभग 34,900 रुपये) से शुरू हो सकती है। स्मार्टफोन वियतनाम में मार्च के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम कर सकता है, जिसमें 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले फीचर किया जा सकता है। 4जी वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से हो सकता है लैस, जबकि सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर दिया जा सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  2. Amazon ने लॉन्च किए AI एसिस्टेंट वाले 4 नए इको डिवाइस, जानें फीचर्स और कीमत
  3. iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर
  4. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
#ताज़ा ख़बरें
  1. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  2. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
  3. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  4. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  5. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  6. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  7. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
  8. Powerbeats Fit: 30 घंटे के बैटरी बैकअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स, जानें कीमत
  9. Amazon की सेल में Sony, Xiaomi और कई ब्रांड्स के 55 इंच के स्मार्ट TVs पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon की सेल में Hitachi, Voltas और कई ब्रांड्स के विंडो ACs पर भारी डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.