Samsung Galaxy M14 5G हाल ही में सैमसंग इंडिया के ऑफिशियल सपोर्ट पेज पर नजर आया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस महीने की शुरुआत में Samsung ने यूक्रेन में Galaxy M14 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। 6.6 इंच की डिस्प्ले वाला यह फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M14 5G की अनुमानित कीमत
Samsung Galaxy M14 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत यूक्रेन में UAH 8,299 (लगभग 18,300 रुपये) है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।
सैमसंग के सपोर्ट पेज पर Galaxy M14 5G को SM-146B/DS मॉडल नंबर के साथ
लिस्ट किया गया है। इसी मॉडल नंबर के साथ सैमसंग का 5जी फोन यूक्रेन में
पेश किया गया था। इसके अलावा यही मॉडल नंबर हाल ही में BIS लिस्टिंग पर भी नजर आया था। हालांकि सपोर्ट पेज पर लिस्टिंग से स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह मॉडल यूक्रेन में लॉन्च हो चुका है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में पहले से ही जानकारी है, लेकिन भारतीय मॉडल कितना अलग होगा इसकी जानकारी लॉन्च के वक्त ही पता चलेगी।
Samsung Galaxy M14 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Samsung Galaxy M14 5G में 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI Core 5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 2.4GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 166.8 mm, चौड़ाई 77.2 mm, मोटाई 9.4 mm और वजन 206 ग्राम है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो सैमसंग के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर यह फोन ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, 5G कनेक्टिविटी, ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई 802.11ac, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी-सी पोर्ट से लैस है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।