पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों का बाज़ार गर्म है कि Samsung अपनी नई गैलेक्सी एम सीरीज़ को लाने वाली है। अब कंपनी की Galaxy M सीरीज़ के बारे में किफायती और मिड-रेंज सेगमेंट को नई परिभाषा देने का दावा किया जा रहा है। इस बीच खबर आई है कि दक्षिण कोरिया की इस टेक्नोलॉजी कंपनी के Samsung Galaxy M10 हैंडसेट की कीमत करीब 9,500 रुपये और Samsung Galaxy M20 का दाम करीब 15,000 रुपये होगा। इन फोन में इनफिनिटी वी डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30 होगा। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसे संभवतः अगले महीने लॉन्च किए जाएगा।
Galaxy M सीरीज़ के स्मार्टफोन सैमसंग इंडिया के नोएडा प्लांट में बनाए गए हैं। इसके अलावा भारत में गैलेक्सी एम सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च भी होगा। तय है कि इस सीरीज़ के फोन अन्य मार्केट में भी पेश किए जाएंगे।
Samsung इस महीने भारत में अपनी Galaxy M सीरीज़ को पेश करेगी जो मार्केट में Galaxy On और Galaxy J सीरीज़ की जगह लेगा। नई सीरीज़ में दहाई के आंकड़े पर आधारित नाम वाले कई फोन आएंगे- Galaxy M10, Galaxy M20, Galaxy M30, Galaxy M40, और भी। हाल ही में भारत में Samsung Galaxy M10 का सपोर्ट पेज थोड़ी देर के लिए लाइव हो गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर Samsung Galaxy M10 का सपोर्ट पेज थोड़ी देर के लिए लाइव हो गया था। SM-M105F/DS मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को थोड़ी देर के लिए लिस्ट किया गया था, हालांकि इसे बाद में हटा लिया गया। लिस्टिंग से डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना तय है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।