Samsung Galaxy J4 की तस्वीरें आईं सामने, हो सकते हैं दो वेरिएंट

कुछ दिन पहले पहले Samsung Galaxy J4 के चंद स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हुए थे। अब इसके प्रेस इमेज सामने आए हैं।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 19 मई 2018 17:15 IST
ख़ास बातें
  • कुछ दिन पहले पहले Samsung Galaxy J4 के चंद स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हुए थे
  • Samsung Galaxy J4, दक्षिण कोरियाई कंपनी का एक और बजट हैंडसेट होगा
  • सैमसंग गैलेक्सी जे4 के पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर होगा
कुछ दिन पहले पहले Samsung Galaxy J4 के चंद स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हुए थे। अब इसके प्रेस इमेज सामने आए हैं। ग्राफिक्स से बनी ये तस्वीरें अब तक लॉन्च नहीं किए गए गैलेक्सी जे सीरीज़ के हैंडसेट की हैं जो दो रंग में आएगा। इससे पहले गैलेक्सी जे4 हैंडसेट की कुछ वास्तविक तस्वीरें सामने आई थीं। इस हैंडसेट को सैमसंग इंडिया, फिलिपिंस और साउदी अरब के आधिकारिक पेज पर भी देखा गया था। इसका मॉडल SM-J400 नंबर था।

WinFuture.de द्वारा साझा की गई तस्वीरों को देखकर यही लगता है कि Samsung Galaxy J4, दक्षिण कोरियाई कंपनी का एक और बजट हैंडसेट होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि फ्रंट पैनल पर सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए एलईडी फ्लैश दिया गया है। फिज़िकल होम बटन डिस्प्ले के नीचे है। ऐप्स और बैक एक्शन बटन, होम बटन के दोनों तरफ टच सपोर्ट के साथ दिए गए हैं।  रेंडर में दिख रहे हैंडसेट में पिछले हिस्से पर एक कैमरा सेंसर है जो एलईडी फ्लैश मॉड्यूल और लाउडस्पीकर ग्रिल के साथ आता है। प्रतीत होता है कि गैलेक्सी जे4 का पिछला हिस्सा प्लास्टिक का बना है। हालांकि, फ्रंट पैनल पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल दिए जाने की उम्मीद है।

WinFuture.de की रिपोर्ट में Galaxy J4 के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया गया है जो पुरानी रिपोर्ट से मेल खाते हैं। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले और क्वाड कोर सैमसंग एक्सीनॉस 7570 चिपसेट होने की उम्मीद हैं। रैम के दो विकल्प होंगे- 2 जीबी या 3 जीबी रैम। इतने ही विकल्प स्टोरेज के होंगे- 16 जीबी और 32 जीबी। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव होगा।

दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी जे4 के पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। रियर सेंसर फुल-एचडी (1080 पिक्सल) वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1 और डुअल सिम सपोर्ट होने की उम्मीद है।

हाल ही में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy A6 और Galaxy A6+ जैसे सैमसंग हैंडसेट की तरह Galaxy J4 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। इसके ऊपर सैमसंग की अपनी कस्टम स्किन होगी। हैंडसेट में 3000 एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है और इसकी मोटाई 8.1 मिलीमीटर होगी।
Advertisement

इस बीच सैमसंग 21 मई को भारत में एक इवेंट आयोजित करने वाली है जिसमें Galaxy A और Galaxy J सीरीज़ के हैंडसेट से पर्दा उठाया जाएगा। इनमें से एक फोन होगा गैलेक्सी जे6 जो इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आएगा।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.50 इंच

प्रोसेसर

एक्सीनोस 7570

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

2 जीबी

स्टोरेज

16 जीबी

बैटरी क्षमता

3000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.0

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Samsung, Samsung Galaxy J4
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
#ताज़ा ख़बरें
  1. FASTag Annual Pass: एक बार रिचार्ज करो और टेंशन खत्म! क्या है एनुअल पास और कैसे करें एक्टिव? यहां जानें
  2. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
  3. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
  4. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  5. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  6. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  7. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  8. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
  9. Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सस्ते! Rs 12,000 तक के डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Z Flip 7 मॉडल्स
  10. Realme P4 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.