सैमसंग ने चुपचाप अपनी जे सीरीज़ का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 प्रो वियतनाम में लॉन्च कर दिया है।
Samsung Galaxy J2 Pro (2018) को सैमसंग की वियतनाम की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के साथ
लिस्ट कर दिया गया है। गैलेक्सी जे2 प्रो (2018) की कीमत 3,290,000 वियतनामी डॉलर (करीब 9,200 रुपये) रखी गई है। सैमसंग का यह फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ऐसा लगता है कि फोन पहले ही कुछ ऑफलाइन रिटेलर के पास खरीदने के लिए उपलब्ध है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में डुअल मैसेजिंग अकाउंट फ़ीचर है जिसका मतलब है कि यूज़र एक ही ऐप के दो अकाउंट को इस्तेमाल कर पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो में 5 इंच क्यूएचडी (540 x 960 पिक्सल ) रिज़ॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है। 8.4 मिलीमीटर मोटाई वाले पतले गैलेक्सी जे2 प्रो में 1.4 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन में 1.5 जीबी रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। डिवाइस की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा।
कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो (2018) में रियर पर 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा है। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट के साथ कुल तीन कार्ड स्लॉट दिए गए हैं।
Galaxy J2 Pro (2018) एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 2600 एमएएच की बैटरी है। जिसके 18 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 801.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 143.8 x 72.3 x 8.4 मिलीमीटर और वज़न 153 ग्राम है।