Flipkart पर Big Bang Diwali Sale शुरू होने से पहले किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy F36 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
Samsung Galaxy F36 5G में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
Photo Credit: Samsung
Flipkart पर Big Bang Diwali Sale शुरू होने से पहले Samsung का इस साल लॉन्च हुआ किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy F36 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप कम बजट में इस फोन को अपना बनाना चाहते हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट भारी कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर से भारी लाभ प्रदान कर रही है। वहीं ग्राहक एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। यहां हम आपको Samsung Galaxy F36 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy F36 5G का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि यह स्मार्टफोन जुलाई, 2025 में 17,499 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात की जाए तो एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत 750 रुपये कैशबैक मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 13,300 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में 10,650 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Samsung Galaxy F36 5G में 6.7 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। Galaxy F36 5G में Exynos 1380 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। Galaxy F36 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy M36 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल है।
Samsung Galaxy F36 5G का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy F36 5G में Exynos 1380 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy F36 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy M36 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी