त्योहारी सीज़न से ठीक पहले Samsung ने भारतीय मार्केट में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70s को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है और इसे सबसे पहले भारतीय मार्केट में उतारा गया है। इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच है जिसे सैमसंग ने इनफिनिटी यू डिस्प्ले का नाम दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस के अन्य खासियतों में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 4,500 एमएएच बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस के कई स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी ए70 से मेल खाते हैं।
Samsung Galaxy A70s price in India, colours, offers
सैमसंग गैलेक्सी ए70एस के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 30,999 रुपये होगी। दोनों ही वेरिएंट की बिक्री शनिवार से नामी ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन स्टोर्स में होगी। फोन को प्रिज़्म क्रश रेड, प्रिज़्म क्रश ब्लैक और प्रिज़्म क्रश व्हाइट रंग में बेचा जाएगा।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो
सैमसंग गैलेक्सी ए70एस खरीदने वाले जियो सब्सक्राइबर्स को 198 रुपये और 299 रुपये के रीचार्ज के साथ दोगुना डेटा मिलेगा। इसी तरह से एयरटेल सब्सक्राइबर्स 249 रुपये और 349 रुपये के रीचार्ज के साथ दोगुना डेटा पाएंगे। वोडाफोन और आइडिया के सब्सक्राइबर्स मायवोडाफोन या मायआइडिया ऐप्स से 255 रुपये का रीचार्ज कराने पर 75 रुपये कैशबैक पाएंगे। उन्हें 50 रीचार्ज तक यह कैशबैक दिया जाएगा।
Samsung Galaxy A70s specifications
डुअल-सिम सैमसंग गैलेक्सी ए70एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी या 8 जीबी रैम के विकल्प हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस की बैटरी 4,500 एमएएच की है और 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं।
अब बात कैमरा सेटअप की। इस डिपार्टमेंट यह फोन गैलेक्सी ए70 से बहुत अलग है। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस तीन रियर कैमरों से लैस है। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Samsung Galaxy A70s में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।