Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन को जल्द मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। बीते कुछ समय से इस
फोन से जुड़ीं जानकारियां सामने आ रही हैं। अब एक नई रिपोर्ट में फोन के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स यहां तक कि कीमत भी लीक हो गई है। अगर लीक रिपोर्ट सही है, तो यह समझना आसान हो जाता है कि अपकमिंग सैमसंग डिवाइस में क्या कुछ खास होने वाला है। Winfuture.de की
रिपोर्ट में Galaxy A25 5G के बारे में बताया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A25 में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 2340 x 1080 पिक्सल होगा। डिस्प्ले में 120 हर्त्ज तक रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। Galaxy A25 5G में OIS की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा 120 डिग्री फील्ड वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा इस फोन में हो सकता है। तीसरे सेंसर के तौर पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की बात कही गई है।
Galaxy A25 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस पर वन यूआई 6 की लेयर होगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन सैमसंग के Exynos 1280 चिपसेट से लैस होगा। इस फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन में लाया जाएगा। 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
Galaxy A25 में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह USB-C पोर्ट के जरिए 25W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। अन्य खूबियों की बात करें तो फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रोएसडी कार्ड और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं होंगी।
रिपोर्ट में यह भी दावा है कि Galaxy A25 की स्विट्जरलैंड में कीमत लगभग 279 CHF (26,332 रुपये) और जर्मनी में 269 से 289 यूरो (26,398 रुपये) होगी। इन देशों में फोन को 7 से 19 दिसंबर के बीच लाया जा सकता है। भारत में भी इस फोन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।