Samsung जल्द ही अपनी Galaxy A सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Samsung Galaxy A15 4G एक ऐसा मॉडल है जो कि जल्दद ही लॉन्च होने की उम्मीद है। यह फोन थाईलैंड में एक सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। यहां हम आपको Samsung Galaxy A15 4G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy A15 4G आया NBTC पर नजर
Samsung Galaxy A15 4G हाल ही में NBTC पर नजर आया था, जिससे पता चला है कि फोन का मॉडल नंबर SM-A155F है। साउथ कोरियन टेक दिग्गज का Galaxy A15 4G मॉडल पहले FCC डाटाबेस पर नजर आया था। इस लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें 25W फास्ट चार्जिंग रेट की सुविधा है। गीकबेंच लिस्टिंग पर इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चला था।
Galaxy A15 4G में मीडियाटेक हेलियो G99 SoC दिया जाएगा। इस फोन में 4GB RAM दी जाएगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर बेस्ड वन यूआई कस्टम स्किन पर काम करेगा। लोकप्रिय बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर
स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 743 प्वाइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 2005 प्वाइंट हासिल किए। गैलेक्सी ए15 4जी बाजार में गैलेक्सी ए14 मॉडल का अपग्रेड मॉडल होने की उम्मीद है।
ऐसे में यह उम्मीद कर सकते हैं कि फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप भी पेश करेगा। हाल ही में Galaxy A15 5G मॉडल भी ऑनलाइन लीक हुआ था। इसमें लीक हुए रेंडर गीकबेंच लिस्टिंग पर नजर आए। अभी तक स्पेसिफिकेशन और यहां तक कि कीमत भी लीक हुई है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।