JioPhone Next: भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी, दिवाली से पहले आएगा

Jio ने जून में फोन के लिए 10 सितंबर की लॉन्च डेट फिक्स की थी और कहा था कि इसे Google के साथ विकसित किया जा रहा है।

विज्ञापन
गोपाल साठे, अपडेटेड: 10 सितंबर 2021 12:49 IST
ख़ास बातें
  • JioPhone Next आज होना था लॉन्च
  • देरी के पीछे ग्लोबल लेवल पर सेमीकंडक्टर की कमी हो सकती है वजह
  • दिलावी से पहले लॉन्च हो सकता है भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

JioPhone Next की भारत में कीमत 5,000 रुपये से कम हो सकती है

JioPhone Next के लॉन्च के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा। Reliance Jio ने गुरुवार देर रात घोषणा करते हुए बताया कि भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन (Cheapest smartphone in India) दिवाली से पहले होगा। बता दें कि कंपनी ने जून में घोषित किया था कि नया 'किफायती' जियो फोन गणेश चतुर्थी (यानी 10 सितंबर) को लॉन्च होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि स्मार्टफोन वर्तमान में कई जरूरी टेस्टिंग से गुज़र रहा  ह और इसे दिवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा, जो इस साल 4 नवंबर को है।

Jio Phone Next की कीमत और डिलीवरी प्लान की घोषणा में देरी ग्लोबल लेवल पर सेमीकंडक्टर की कमी से जुड़ी हुई प्रतीत होती है, क्योंकि कंपनी ने प्रेस रिलीज़ में यह भी कहा है कि "यह [लॉन्च में] अतिरिक्त समय मौजूदा बिजनेस-वाइड, ग्लोबल सेमीकंडक्टर की कमी को कम करने में भी मदद करेगा।"

Jio ने जून में फोन के लिए 10 सितंबर की लॉन्च डेट फिक्स की थी और कहा था कि इसे Google के साथ विकसित किया जा रहा है। यह भी बताया गया था कि इस फोन में Android और Play Store जैसे स्मार्टफोन फीचर मिलेंगे, लेकिन फीचरफोन की कीमत पर। हालांकि कंपनी ने JioPhone Next की सटीक कीमत की जानकारी नहीं दी है। एक हालिया लीक ने सुझाव दिया था कि इसकी कीमत 3,499 रुपये होगी।
 

Jio Phone Next specifications (confirmed and expected)

स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की बात करें, तो जियो फोन नेक्स्ट अल्ट्रा-अफोर्डेबल 4जी स्मार्टफोन है जो कि सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है। जियोफोन नेक्स्ट खासतौर पर यूज़र्स के लिए 2जी से 4जी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। जैसे कि हमने बताया यह फोन Read Aloud और Translate Now जैसे फीचर्स से लैस होगा। कंपनी का कहना है कि यह दोनों ही नए फीचर्स वेबपेज, ऐप्स, मैसेज और फोटोज़ पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। फोन में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा। Google ने फोन के कैमरे में India-specific स्नैपचैट लेंस को इंटीग्रेड करने के लिए Snap के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, फोन में Google Play store व Google Play Protect प्रीलोडेड मिलेंगे।

पुरानी लीक के मुताबिक, JioPhone Next फोन Android 11 (Go edition) पर काम कर सकता है। इसमें 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm QM215 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 2 जीबी या फिर 3 जीबी रैम मिल सकती है। इसके अलावा, फोन में 16 जीबी या 32 जीबी eMMC 4.5 स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 2,500 एमएएच की हो सकती है। जियोफोन नेक्स्ट 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आ सकता है और इसमें डुअल-सिम सपोर्ट मिल सकता है। फोन में DuoGo और Google Camera Go प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.