iPhone X की प्री-बुकिंग पर रिलायंस जियो का ऑफर

ऐप्पल आईफोन X (आईफोन 10) के लिए भारत में अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट पर पिछले हफ्ते प्री-बुकिंग शुरू हो गई। स्मार्टफोन के लिए 3 नवंबर से बिक्री शुरू होगी। बता दें कि भारत पहली बार उन देशों में शामिल है जहां नए आईफोन को सबसे पहले लॉन्च किया जा रहा है।

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 30 अक्टूबर 2017 12:17 IST
ख़ास बातें
  • फोन सिल्वर व स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा
  • रिलायंस जियो 70 प्रतिशत बायबैक ऑफर दे रही है
  • एक साल बाद फोन वापस कर देते हैं तो उन्हें 70 फीसदी कैशबैक मिलेगा।
ऐप्पल आईफोन X (आईफोन 10) के लिए भारत में अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट पर पिछले हफ्ते प्री-बुकिंग शुरू हो गई। स्मार्टफोन के लिए 3 नवंबर से बिक्री शुरू होगी। बता दें कि भारत पहली बार उन देशों में शामिल है जहां नए आईफोन को सबसे पहले लॉन्च किया जा रहा है। 3 नवंबर को iPhone X की बिक्री भारत सहित 55 देशों में ऐप्पल स्टोर में शुरू होगी। आईफोन  X भारत में 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। भारतीय मार्केट की बात करें तो iPhone X 64 जीबी वेरिएंट का दाम 89,000 रुपये है, जबकि 256 जीबी वेरिएंट का दाम 1,02,000 रुपये है। फोन सिल्वर व स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।


रिलायंस जियो, ऐप्पल आईफोन X खरीदने पर 70 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर दे रही है। रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्टोर, जियोडॉटकॉम, माय जियो या अमेज़न इंडिया से नया आईफोन खरीदने पर जियो का बायबैक ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। यह बायबैक 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक वैध होगा। इसके अलावा सिटी क्रेडिट और वर्ल्ड डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर यूज़र को 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। रिलायंस जियो के बायबैक ऑफर के तहत, 12 महीने के बाद iPhone X तो एक नए फोन के बदले खरीदने पर 70 प्रतिशत बायबैक मिलेगा।

कैशबैक के अलावा रिलायंस डिजिटल, जियो डॉट कॉम, जियो स्टोर और माय जियो ऐप से नए आईफोन X मॉडल खरीदने वाले ग्राहक अगर एक साल बाद फोन वापस कर देते हैं तो उन्हें 70 फीसदी कैशबैक मिलेगा। अगर किसी शख्स ने iPhone X का 64 जीबी मॉडल 89,000 रुपये में खरीदा है तो एक साल बाद फोन वापस करने पर उसे 62,300 रुपये का बायबैक मिलेगा। वहीं 256 जीबी वेरिएंट पर एक साल बाद 71,400 रुपये का बायबैक मिलेगा।

जियो जल्द ही ऐप्पल के दोनों ही स्मार्टफोन के लिए एक्सक्लूसिव टैरिफ प्लान पेश किया है। iPhone X के ग्राहक चाहें तो 799 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं जिसमें मुफ्त कॉल के साथ 84  जीबी डेटा मिलता है। प्रीपेड ग्राहकों के लिए इस पैक की वैधता 28 दिनों की है और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक बिल साइकल।

रिलायंस जियो का कहना है कि, ''लौटाने के समय iPhone X पूरी तरह से ठीक होना चाहिए। इसके अलावा डिवाइस के साथ उसकी एक्सेसरी और बॉक्स भी वापस करना जरूरी होगा। लौटाने वाले फोन को रिलायंस रिटेल लिमिटेड पर बायबैक ऑफर के लिए ऐप्पल द्वारा दिए गए IMEI नंबर का इस्तेमाल कर जांचा जाएगा। रिलायंस जियो के नियम व शर्तों वाले पेज पर स्पष्ट तौर पर लिखा है, RRL किसी भी तरह से टूटे-फूटे या फिर काम ना करने और आईक्लाउड लॉक्ड फोन को वापस नहीं लेगी।'' बता दें कि रिलायंस जियो का बायबैक ऑफर आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के लिए भी है।
Advertisement

आईफोन एक्स के फ़ीचर व स्पेसिफिकेशन
Advertisement
iPhone X में पहला गौर करने वाला फीचर इसका डिस्प्ले है। हैंडसेट में 5.8 इंच का बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है जो अब तक किसी आईफोन मॉडल में नहीं देखने को मिला। कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है।

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि iPhone X स्मार्टफोन की दुनिया का भविष्य है। ऐप्पल के इस फोन से टच आईडी (फिंगरप्रिंट सेंसर) की छुट्टी हो गई है। जो अब तक होम बटन का हिस्सा रहता था। यूज़र के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने फेस आईडी फीचर को फोन का हिस्सा बनाया है। अब यूज़र फोन के फ्रंट कैमरे को देखकर उसे अनलॉक कर सकेंगे। विशेष हार्डवेयर और अलगोरिथम के दम पर दावा किया गया है कि फेस आईडी, टच आईडी की तुलना में ज़्यादा तेज़ और सुरक्षित है।
Advertisement

iPhone X के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। एक सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला है और टेलीफोटो लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला। फोन में आपको 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Gorgeous design
  • High-end audio
  • Good performance
  • Good battery life
  • Bad
  • Colour shifting on screen is distracting
  • No portrait mode
  • Below par camera performance
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.00 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

16-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

3300 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.1.2

रिज़ॉल्यूशन

1440x2880 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , iPhone X, iPhone, Reliance jio, Jio BuyBack offer
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6
  2. Instagram Reels पर नहीं लग रहे 3 से ज्यादा Hashtags, नए क्रिएटर्स पर गिरेगी गाज?
  3. Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15 vs Oppo Find X9: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Rs 1,999 में मिल रहे Rs 8 हजार के JBL हेडफोन! Amazon का सबसे धांसू ऑफर
  2. 8GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO Pad X1 टैबलेट नवंबर में इस दिन होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Google ने पलट दिया गेम! अब Android से iPhone में चुटकी में शेयर कर सकेंगे फाइल
  4. 7000mAh बैटरी वाला सस्ता Oppo फोन जल्द हो सकता है लॉन्च!
  5. स्मार्टफोन साथ में लेकर सोते हैं? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
  6. New Aadhaar App: अब आधार कॉपी देने का झंझट खत्म! नए ऐप में ऑफलाइन वैरिफिकेशन, फेस अनलॉक जैसे धांसू फीचर्स
  7. बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते हुए ध्यान में रखें ये 10 बातें
  8. Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6
  9. Instagram Reels पर नहीं लग रहे 3 से ज्यादा Hashtags, नए क्रिएटर्स पर गिरेगी गाज?
  10. फोन चोरी का अजब ट्रेंड - iPhone है पहली पसंद, Samsung देखकर लौटा दिया मोबाइल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.