iPhone X की प्री-बुकिंग पर रिलायंस जियो का ऑफर

ऐप्पल आईफोन X (आईफोन 10) के लिए भारत में अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट पर पिछले हफ्ते प्री-बुकिंग शुरू हो गई। स्मार्टफोन के लिए 3 नवंबर से बिक्री शुरू होगी। बता दें कि भारत पहली बार उन देशों में शामिल है जहां नए आईफोन को सबसे पहले लॉन्च किया जा रहा है।

iPhone X की प्री-बुकिंग पर रिलायंस जियो का ऑफर
ख़ास बातें
  • फोन सिल्वर व स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा
  • रिलायंस जियो 70 प्रतिशत बायबैक ऑफर दे रही है
  • एक साल बाद फोन वापस कर देते हैं तो उन्हें 70 फीसदी कैशबैक मिलेगा।
विज्ञापन
ऐप्पल आईफोन X (आईफोन 10) के लिए भारत में अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट पर पिछले हफ्ते प्री-बुकिंग शुरू हो गई। स्मार्टफोन के लिए 3 नवंबर से बिक्री शुरू होगी। बता दें कि भारत पहली बार उन देशों में शामिल है जहां नए आईफोन को सबसे पहले लॉन्च किया जा रहा है। 3 नवंबर को iPhone X की बिक्री भारत सहित 55 देशों में ऐप्पल स्टोर में शुरू होगी। आईफोन  X भारत में 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। भारतीय मार्केट की बात करें तो iPhone X 64 जीबी वेरिएंट का दाम 89,000 रुपये है, जबकि 256 जीबी वेरिएंट का दाम 1,02,000 रुपये है। फोन सिल्वर व स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।


रिलायंस जियो, ऐप्पल आईफोन X खरीदने पर 70 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर दे रही है। रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्टोर, जियोडॉटकॉम, माय जियो या अमेज़न इंडिया से नया आईफोन खरीदने पर जियो का बायबैक ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। यह बायबैक 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक वैध होगा। इसके अलावा सिटी क्रेडिट और वर्ल्ड डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर यूज़र को 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। रिलायंस जियो के बायबैक ऑफर के तहत, 12 महीने के बाद iPhone X तो एक नए फोन के बदले खरीदने पर 70 प्रतिशत बायबैक मिलेगा।

कैशबैक के अलावा रिलायंस डिजिटल, जियो डॉट कॉम, जियो स्टोर और माय जियो ऐप से नए आईफोन X मॉडल खरीदने वाले ग्राहक अगर एक साल बाद फोन वापस कर देते हैं तो उन्हें 70 फीसदी कैशबैक मिलेगा। अगर किसी शख्स ने iPhone X का 64 जीबी मॉडल 89,000 रुपये में खरीदा है तो एक साल बाद फोन वापस करने पर उसे 62,300 रुपये का बायबैक मिलेगा। वहीं 256 जीबी वेरिएंट पर एक साल बाद 71,400 रुपये का बायबैक मिलेगा।

जियो जल्द ही ऐप्पल के दोनों ही स्मार्टफोन के लिए एक्सक्लूसिव टैरिफ प्लान पेश किया है। iPhone X के ग्राहक चाहें तो 799 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं जिसमें मुफ्त कॉल के साथ 84  जीबी डेटा मिलता है। प्रीपेड ग्राहकों के लिए इस पैक की वैधता 28 दिनों की है और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक बिल साइकल।

रिलायंस जियो का कहना है कि, ''लौटाने के समय iPhone X पूरी तरह से ठीक होना चाहिए। इसके अलावा डिवाइस के साथ उसकी एक्सेसरी और बॉक्स भी वापस करना जरूरी होगा। लौटाने वाले फोन को रिलायंस रिटेल लिमिटेड पर बायबैक ऑफर के लिए ऐप्पल द्वारा दिए गए IMEI नंबर का इस्तेमाल कर जांचा जाएगा। रिलायंस जियो के नियम व शर्तों वाले पेज पर स्पष्ट तौर पर लिखा है, RRL किसी भी तरह से टूटे-फूटे या फिर काम ना करने और आईक्लाउड लॉक्ड फोन को वापस नहीं लेगी।'' बता दें कि रिलायंस जियो का बायबैक ऑफर आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के लिए भी है।

आईफोन एक्स के फ़ीचर व स्पेसिफिकेशन
iPhone X में पहला गौर करने वाला फीचर इसका डिस्प्ले है। हैंडसेट में 5.8 इंच का बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है जो अब तक किसी आईफोन मॉडल में नहीं देखने को मिला। कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है।

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि iPhone X स्मार्टफोन की दुनिया का भविष्य है। ऐप्पल के इस फोन से टच आईडी (फिंगरप्रिंट सेंसर) की छुट्टी हो गई है। जो अब तक होम बटन का हिस्सा रहता था। यूज़र के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने फेस आईडी फीचर को फोन का हिस्सा बनाया है। अब यूज़र फोन के फ्रंट कैमरे को देखकर उसे अनलॉक कर सकेंगे। विशेष हार्डवेयर और अलगोरिथम के दम पर दावा किया गया है कि फेस आईडी, टच आईडी की तुलना में ज़्यादा तेज़ और सुरक्षित है।

iPhone X के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। एक सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला है और टेलीफोटो लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला। फोन में आपको 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Gorgeous design
  • High-end audio
  • Good performance
  • Good battery life
  • कमियां
  • Colour shifting on screen is distracting
  • No portrait mode
  • Below par camera performance
डिस्प्ले6.00 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता3300 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.2
रिज़ॉल्यूशन1440x2880 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , iPhone X, iPhone, Reliance jio, Jio BuyBack offer
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 13 सीरीज में होगा मीडियाटेक का नया Dimensity 8350 प्रोसेसर, 16GB रैम
  2. नासा ने बनाया खास रोबोट, बृहस्पति के चांद पर बर्फ के नीचे महासागर में लगाएगा गोता!
  3. Reliance Jio ने बेचे 13.5 करोड़ JioPhone! अब सस्ते 5G फोन लाने की तैयारी
  4. Redmi Note 13 5G फोन को Rs 13,719 में खरीदने का मौका! 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स, जानें ऑफर
  5. मात्र 15K से भी सस्ता मिल रहा OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, ये है पूरी डील
  6. भारत में लॉन्च से पहले लीक हुए Vivo X200 सीरीज के कलर ऑप्शन, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएंगे स्मार्टफोन
  7. Realme C75 4G फोन 8GB रैम, Android 14 के साथ जल्द होगा लॉन्च! गीकबेंच पर हुआ लिस्ट
  8. देश में बढ़ेगी इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग, सरकार देगी 5 अरब डॉलर के इंसेंटिव्स
  9. बिटकॉइन एक लाख डॉलर के पार जाने को तैयार, बनाया नया हाई लेवल
  10. BGMI 3.5 अपडेट हुआ लाइव! McLaren कार, Alan Walker का गाना, UC बोनस चैलेंज और बहुत कुछ...
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »