• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 5,000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'किफायती' Realme C21Y स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

5,000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'किफायती' Realme C21Y स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Realme C21Y को वियतनाम में लॉन्च किया गया है और यह दो वेरिएंट्स में आता है। इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,490,000 वियतनामी डॉन्ग (लगभग 11,300 रुपये) है।

5,000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'किफायती' Realme C21Y स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Realme C21Y मेंम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है

ख़ास बातें
  • Realme ने वियतनाम में C21Y फोन लॉन्च कर दिया है
  • फोन Unisoc प्रोसेसर पर काम करता है और 4GB रैम से लैस है
  • कंपनी इसे कथित तौर पर निकट भविष्य में अन्य बाज़ारों में लॉन्च कर सकती है
विज्ञापन
Realme ने कथित तौर पर वियतनाम में अपना नया C-Series फोन- Realme C21Y लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। नया फोन HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है और Unisoc T610 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज भी मिलती है। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि फोन को आने वाले समय में देश से बाहर अन्य बाज़ारों में भी पेश किया जा सकता है। रियलमी अपनी सी-सीरीज़ में बजट फोन लॉन्च करती है और यह फोन भी इसी सेगमेंट में आता है।
 

Realme C21Y price, availability

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme C21Y को वियतनाम में लॉन्च किया गया है और यह दो वेरिएंट्स में आता है। इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,490,000 वियतनामी डॉन्ग (लगभग 11,300 रुपये) है। इसका हाई-एंड वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 3,990,000  वियतनामी डॉन्ग (लगभग 13,000 रुपये) है। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसे न ही अपनी वियतनामी वेबसाइट पर लिस्ट किया है और न ही इसके लॉन्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषित किया है।
 

Realme C21Y Specifications

रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित कंपनी की कस्टम स्किन पर काम करता है और इसमें 6.5-इंच का HD+ (1600x720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए नॉच कटआउट दिया गया है। यह Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ Mali G52 GPU जुड़ा है। फोन में अधिकमत 4GB रैम शामिल है। कैमरा की बात करें, तो इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस मिलता है। फ्रंट में आपको 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा।

Realme C21Y में 5,000mAh क्षमता की बैटरी मिलती है और कनेक्टिविटी के लिए फोन 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और ग्लोनास सपोर्ट करता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Apple की बड़ी उपलब्धि, 10 अरब डॉलर पर पहुंची iPhone की मैन्युफैक्चरिंग
  2. स्विगी और ब्लिंकिट को टक्कर देने की तैयारी में Amazon, लॉन्च कर सकती है 'Tez'
  3. iQOO Neo 10 Pro को मिला 32 लाख से ज्यादा का AnTuTu स्कोर, 29 नवंबर को हो रहा है लॉन्च
  4. Huawei ने लॉन्च किए 33 घंटे तक के बैटरी बैकअप वाले FreeBuds Pro 4 TWS ईयरबड्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  5. बिटकॉइन में बड़ी गिरावट, 92,000 डॉलर से नीचे गिरा प्राइस
  6. Huaewi MatePad Pro 13.2 (2025) टैबलेट 10,100mAh बैटरी, 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स
  7. Ace 5 के नाम से आ रही है OnePlus की अगली स्मार्टफोन सीरीज, जबरदस्त परफॉर्मेंस की दी गई गारंटी!
  8. Honda के एक्टिवा E में मिल सकता है TVS iQube जैसा चार्जिंग पोर्ट, 27 नवंबर को लॉन्च
  9. Samsung Galaxy M16 फोन 8GB रैम और इस दमदार चिपसेट के गीकबेंच पर हुआ टेस्ट, जल्द होगा लॉन्च!
  10. AOC ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया 480Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट वाला OLED गेमिंग मॉनिटर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »