Redmi इन दिनों दो स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इनमें से एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर चलने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे Redmi K20 के नाम से जाना जाएगा। जानकारी सामने आई है कि Redmi Pro 2 नाम के एक फोन पर काम चल रहा है। यह पहले भी सुर्खियों का हिस्सा बन चुका है। अब इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए गए हैं। एक चीनी टिप्सटर ने इस स्मार्टफोन के कथित स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए हैं। खुलासा हुआ है कि यह हैंडसेट फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाले 6.39 इंच डिस्प्ले से लैस होगा।
Redmi Pro 2 का डिज़ाइन
Redmi Note 7 जैसा होगा, लेकिन इसमें वाटरड्रॉप नॉच नहीं है। बल्कि इसमें कंपनी ने बड़ा डिस्प्ले दिया है, वो भी बिना नॉच के। हैंडसेट फ्रंट कैमरे के लिए पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। Redmi Pro 2 के कथित
स्पेसिफिकेशन लिस्ट से पता चला है कि इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा होगा। प्रतीत होता है कि Redmi Pro 2 में निचले हिस्से को छोड़कर बाकी किनारों पर बेज़ल बेहद ही पतले हैं।
लीक हुए स्पेसिफिकेशन शीट से यह भी खुलासा हुआ है कि डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन होगी और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। पिछले हिस्से पर एआई से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। बैटरी 3,600 एमएएच की होगी और यह 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट आईआर ब्लास्टर के साथ आएगा जो शाओमी स्मार्टफोन के लिए आम बात है। इन दावों की पुष्टि हम स्वतंत्र पर नहीं कर सकते। ऐसे में हम आपको इन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे।
दूसरी तरफ, Xiaomi के सब-ब्रांड
Redmi ने पुष्टि कर दी है कि कंपनी के पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Redmi K20 के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने समझाया है कि K20 में K का अर्थ किलर है और के-सीरीज़ में ब्रांड द्वारा परफॉर्मेंस पर आधारित फ्लैगशिप फोन ही लाए जाएंगे। कंपनी के इस ऐलान से पहले टिप्सटर इशान अग्रवाल ने फ्लैगशिप फोन का नाम Redmi K20 होने का खुलासा किया था। यह भी दावा किया गया कि एक Redmi K20 Pro वेरिएंट भी होगा।
अगर Redmi Pro 2 के बारे में सामने आई जानकारियां सही हैं, तो Xiaomi एक नहीं, दो रेडमी फ्लैगशिप हैंडसेट पर काम कर रही है। फिलहाल, हमारे पास इंतज़ार के अलावा कोई विकल्प नहीं है।