Redmi Note 8 (2021) स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। बता दें, हाल ही में फोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर सार्वजनिक हुए थे। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6.3 इंच फुल-एचडी वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले फीचर किया गया है। रेडमी नोट 8 (2020) फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी और फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। रेडमी नोट 8 (2020) फोन 3.5mm ऑडियो जैक और एंड्रॉयड 11 के साथ काम करता है।
Redmi Note 8 (2021) price, availability
Xiaomi ने
ब्लॉग के जरिए ऐलान किया है कि
Redmi Note 8 (2021) की कीमत $169 (लगभग 12,200 रुपये) होगी, यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का होगा। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत $189 (लगभग 13,700 रुपये) होगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन मूनलाइट व्हाइट, नेप्चून ब्लू और स्पेस ब्लू कलर में आता है। इस फोन को खरीद के लिए ग्लोबली Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
Redmi Note 8 (2021) specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) रेडमी नोट 8 (2021) फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है, जिसके साथ कोर्निंग गोरिल्ला 5 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी LPDDR4X तक रैम और 128 जीबी तक eMMC 5.1 स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 8 (2021) में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
Redmi Note 8 (2021) में 4,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प में डुअल बैंड वाई-फाई 4जी, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस, 3.5mm हैडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसका बार 190 ग्राम है।