Redmi ने ग्लोबल स्तर पर Redmi Note 13 Pro 5G सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जिसमें Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G शामिल हैं। यहां हम आपको Redmi Note 13 Pro+ 5G और Note 13 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Note 13 Pro 5G और 13 Pro+ 5G की कीमत
Redmi Note 13 Pro+ 5G के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $400 (लगभग 33,189 रुपये) है। यह स्मार्टफोन Midnight Black, Moonlight White और Aurora Purple कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $304 (लगभग 25,224 रुपये) है। कलर ऑप्शन के मामले में यह स्मार्टफोन Midnight Black, Ocean Teal और Aurora Purple कलर में उपलब्ध है।
Redmi Note 13 Pro 5G, 13 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 13 Pro+ 5G में 6.67 इंच की CrystalRes AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800nits है। फोन में MediaTek Dimensity 7200-Ultra प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 161.4mm, चौड़ाई 74.2mm, मोटाई 8.9mm और वजन 204.5 ग्राम है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 13 Pro+ 5G में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिहाज से स्मार्टपोन इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और IR ब्लास्टर शामिल है।
Redmi Note 13 Pro 5G में 6.67 इंच की CrystalRes AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें Pro+ 5G जैसे समान फीचर्स हैं। इस फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कैमरा और ऑडियो फीचर्स Pro+ वेरिएंट के समान हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, वाईफाई 2.4GHz और 5GHz, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और IR ब्लास्टर है।