Redmi Note 11 सीरीज़ पिछले महीने चीन में लॉन्च की जा चुकी है, जिसकी पहली सेल के दौरान कंपनी ने दावा किया था कि महज 1 घंटे के अंदर कंपनी ने 5 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन यूनिट्स की बिक्री कर डाली थी। हालांकि, अभी यह फोन भारत व ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होना रहता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि रेडमी नोट 11 सीरीज़ चीन से बाहर ग्लोबल मार्केट और वियतनाम में अलग डिज़ाइन और अलग प्रोसेसर के साथ लॉन्च की जाएगी।
ThePIxel.vn की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि
Redmi Note 11 सीरीज़ चीन से बाहर वियतनाम और ग्लोबल मार्केट में अलग डिज़ाइन और अलग प्रोसेसर के साथ लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार रेडमी नोट 11 सीरीज़ के फोन वियतनाम और ग्लोबल मार्केट में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होंगे। आपको बता दें, चीन में लॉन्च हुई रेडमी नोट 11 सीरीज़ मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुई थी। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन में भी यह स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला वेरिएंट दस्तक देगा, लेकिन अलग नाम के साथ।
रिपोर्ट की मानें, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस रेडमी नोट 11 मॉडल्स अगले साल फर्स्ट हाफ में ग्लोबली लॉन्च हो सकते हैं।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी ने ग्लोबल व वियतनाम मार्केट में रेडमी नोट 11 सीरीज़ के लिए क्यों मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर की जगह स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लेकर आएगी।
एक
टिप्सटर ने अटकलें लगाई है कि मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर की कमी के कारण Xiaomi अलग प्रोसेसर को चुनने का फैसला ले सकती है। बता दें, इसी टिप्सटर ने पहले कहा था कि कंपनी ग्लोबल मार्केट के लिए रेडमी नोट 11 सीरीज़ को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश करेगी।
गौरतलब है कि हाल ही में एक लीक में
जानकारी मिली थी कि वनीला Redmi Note 11 स्मार्टफोन भारत में Redmi Note 11T 5G के रूप में लॉन्च किया जाएगा।