Redmi ने लॉन्च किए दो वायरलेस ईयरबड्स, कीमत 1,299 रुपये से शुरू

नए Redmi SonicBass Wireless Earphones की कीमत भारत में 1,299 रुपये है। दूसरी ओर, Redmi Earbuds 2c की भारत में कीमत 1,499 रुपये है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 7 अक्टूबर 2020 15:34 IST
ख़ास बातें
  • Redmi SonicBass वायरलेस ईयरफोन्स भारत में हुए लॉन्च
  • Redmi Earbuds 2c ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी किया गया पेश
  • दोनों वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट्स सीमित अवधि तक कम कीमत में बेचे जा रहे हैं

Redmi Earbuds 2c ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये है

Redmi SonicBass Wireless Earphones और Redmi Earbuds 2c को आज Xiaomi सब-ब्रांड के Redmi Beat Drop इवेंट में लॉन्च किया गया है। रेडमी सॉनिकबेस वायरलेस इयरफोन में नेकबैंड डिज़ाइन मिलता है, जिससे यूज़र को इनमें अच्छी ग्रिप मिलती है। इसके अलावा ये डुअल-माइक एनवायरमेंट नॉइस कैंसलेशन (ENC) के साथ आते हैं। रेडमी ईयरबड्स 2सी टीडब्ल्यूएस एक पतले चार्जिंग केस के साथ आते हैं और इनमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। Redmi SonicBass वायरलेस इयरफोन्स और Redmi Earbuds 2c दोनों 12 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और IPX4 स्वेट और स्पैश प्रतिरोधक क्षमता रखते हैं।
 

Redmi SonicBass Wireless Earphones, Redmi Earbuds 2c price in India

नए रेडमी सॉनिकबेस वायरलेस इयरफोन्स की कीमत भारत में 1,299 रुपये है। हालांकि, सीमित अवधि के लिए इयरफोन्स 999 रुपये कीमत में मिलेंगे। इन्हें ब्लैक और ब्लू रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है और बिक्री शुरू हो चुकी है। Redmi SonicBass Wireless Earphones को ग्राहक Flipkart, Mi.com, Mi Home Stores और अन्य पार्टनर रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीद सकते हैं।

दूसरी ओर, Redmi Earbuds 2c की भारत में कीमत 1,299 रुपये है। यह कीमत भी लॉन्च ऑफर के तहत सेट की गई है। बाद में यह 1,499 रुपये में बेचा जाएगा। इसे केवल ब्लैक रंग में पेश किया गया हैं और इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। रेडमी ईयरबड्स 2सी को Amazon.in, Mi.com, मी होम स्टोर्स और अन्य पार्टनर रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
 

Redmi SonicBass Wireless Earphones features

रेडमी सॉनिकबेस वायरलेस इयरफोन्स 120mAh की बैटरी की बदौलत 12 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। माइक्रो-यूएसबी केबल के जरिए पूरी तरह से चार्ज होने में इन्हें लगभग दो घंटे लगते हैं और स्टैंडबाय टाइम लगभग 200 घंटे लिस्टेड है। नेकबैंड इयरफोन का वज़न केवल 21.2 ग्राम है और यह 10 मीटर की दूरी पर भी आराम से कनेक्टेड रह सकते हैं। यह कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज़ डिवाइस के साथ आराम से कनेक्ट हो सकते हैं।
 

बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इनमें 9.2 एमएम डायनामिक ड्राइवर्स मिलते हैं। Redmi SonicBass वायरलेस इयरफोन बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए डुअल-माइक ईएनसी के साथ आते हैं और एक बार में दो डिवाइस से जुड़े रहने के लिए डुअल पेयरिंग मल्टी-पॉइंट कनेक्शन को सपोर्ट करते हैं। इयरफोन्स IPX4 स्वेट और स्प्लैश प्रूफ भी हैं और प्लेबैंड / म्यूज़िक, ऑन / ऑफ, आंसर / एंड कॉल्स, म्यूट / अनम्यूट कॉल्स के लिए नेकबैंड पर कंट्रोल भी दिए गए हैं। ये गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं।
 

Redmi Earbuds 2c features

नए रेडमी ईयरबड्स 2सी मैट फिनिश वाले कॉम्पैक्ट केस में आता है। TWS ईयरबड्स में प्रति ईयरबड 43 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर चार घंटे तक का प्लेबैक दे सकती है और इसके केस में 300mAh बैटरी है, जिससे इन्हें 12 घंटे का अतिरिक्त प्लेबैक मिलता है। ईयरबड्स को माइक्रो-यूएसबी केबल के जरिए पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 1.5 घंटे लगते हैं और ये 150 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकते हैं। Redmi Earbuds 2c ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करते हैं और 10 मीटर की ऑपरेटिंग दूरी से लैस आते हैं। ईयरबड का वज़न केवल 4.1 ग्राम प्रति ईयरबड है।
 

बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए Redmi Earbuds 2c पर DSP ENC दिया गया है। ईयरबड्स पर एक बटन मिलता है, जो पॉज़-प्ले म्यूज़िक, आंसर/एंड कॉल, म्यूट/अनम्यूट कॉल, वॉइस असिस्टेंट को चालू करने, दो कॉल्स के बीच स्विच करने और ईयरबड और डिवाइस के बीच स्विच करने के काम आता है। रेडमी ईयरबड्स 2सी वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट करता है और Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के साथ कंपेटिबल (संगत) है। Redmi Earbuds 2C में IPX4 स्वेट और स्प्लैश प्रूफ रेटिंग भी मिलती है और इसमें ऑटो पेयरिंग के साथ सिंगल और डुअल ईयरबड्स स्विच जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  2. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
  3. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
  4. क्या आपके अगले स्मार्टफोन के बॉक्स से गायब हो जाएगी चार्जिंग केबल? इस कंपनी ने शुरू किया ट्रेंड
  5. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  6. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  7. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  9. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  10. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.