Redmi A5 की कीमत हुई लीक, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

Xiaomi भारतीय बाजार में अपने Redmi लाइनअप में एक नया बजट स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Redmi A5 (4G) में 6.88 इंच की LCD डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है।
  • Redmi A5 के रियर में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
  • Redmi A5 में 5,200mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi A5 की कीमत हुई लीक, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

Redmi A5 में 6.88 इंच की LCD डिस्प्ले डिस्प्ले है।

Photo Credit: Redmi

Xiaomi भारतीय बाजार में अपने Redmi लाइनअप में एक नया बजट स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि Redmi A5 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे दस्तक देगा। अब XpertPick की एक नई रिपोर्ट में फोन के बेस वेरिएंट की कीमत का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Redmi A5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Redmi A5 Price


रिपोर्ट के अनुसार, Redmi A5 के 6 RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये होगी। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ-साथ Xiaomi भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। भारत में फोन को लॉन्च होने में थोड़ा समय है, लेकिन Redmi A5 पहले ही कई बाजारों में पेश किया जा चुका है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चल चुका है।


Redmi A5 Specifications


Redmi A5 (4G) में 6.88 इंच की LCD डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1640 x 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 450 निट्स तक है। सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI बेस्ड फेशियल रिकग्निशन है। यह फोन ऑक्टा कोर Unisoc T7250 से लैस है जिसे 12nm प्रोसेस पर बनाया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz तक है। इस फोन में 6GB रैम और 128GB eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसमें 4GB वर्चुअल रैम भी है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi A5 के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है है। यह फोन एंड्रॉयड 15 (गो एडिशन) पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम सपोर्ट, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 171.7 मिमी, चौड़ाई 77.8 मिमी, मोटाई 8.26 मिमी और इसका वजन 193 ग्राम है। A5 में 5,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि यूएसबी टाइप सी पोर्ट के जरिए 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »