Redmi A5 स्मार्टफोन 5200mAh बैटरी, 32MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi A5 को इंडोनेशिया में सिंगल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसकी कीमत IDR 1,199,000 (करीब 6,200 रुपये) है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Redmi A5 को इंडोनेशिया में सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट में पेश किया गया है
  • इसकी कीमत IDR 1,199,000 (करीब 6,200 रुपये) है
  • फोन को लेक ग्रीन, सैंडी गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं
Redmi A5 स्मार्टफोन 5200mAh बैटरी, 32MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Photo Credit: Redmi

Redmi A5 (4G) को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को हाल ही में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था। नया स्मार्टफोन Unisoc T7250 प्रोसेसर पर काम करता है, जो एक 12 nm प्रोसेसर पर बना ऑक्टा-कोर चिपसेट है। इसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Redmi A5 में 15W चार्जिंग के साथ 5,200mAh बैटरी मिलती है। फोन को Type-C पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। इसमें सिंगल रियर कैमरा शामिल है और सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलता है।

Redmi A5 को इंडोनेशिया में सिंगल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसकी कीमत IDR 1,199,000 (करीब 6,200 रुपये) है। फोन को लेक ग्रीन, सैंडी गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं। Redmi A5 खरीदने के लिए Xiaomi इंडोनेशिया ई-स्टोर और ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध है।

Redmi A5 में 1640 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.88 इंच डिस्प्ले है, जो 260ppi पिक्सल डेनसिटी और 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। पैनल का पीक ब्राइटनेस लेवल 450 nits है। Redmi A5 Unisoc T7250 पर काम करता है, जिसे पहले Unisoc T616 के रूप में जाना जाता था। प्रोसेसर 12 nm प्रोसेस पर बना है। इस चिपसेट को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि रैम को स्टोरेज की मदद से वर्चुअली 4GB और बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज एक्सपेंशन के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट भी शामिल किया गया है।

Redmi A5 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। स्मार्टफोन Android 15 (Go Edition) पर चलता है। इसमें 5,200mAh बैटरी है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल सिम, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और AI फेशियल रिकग्निशन को सपोर्ट करता है। इसका माप 171.7 x 77.8 x 8.26 mm है और इसका वजन 193 ग्राम है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »