Xiaomi का नया टीज़र, Redmi 6 सीरीज़ के फोन होंगे डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट वाले

Xiaomi बुधवार को भारत में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ये फोन डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आएंगे। चीनी कंपनी ने पहले इन हैंडसेट को भारतीय मार्केट में 5 सितंबर को लॉन्च करने का टीज़र जारी किया था।

विज्ञापन
Sumit Chakraborty, अपडेटेड: 3 सितंबर 2018 13:01 IST
ख़ास बातें
  • Redmi 6A की चीन में कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) है
  • Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन (करीबन 10,400 रुपये) है
  • Redmi 6 हैंडसेट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) से शुरू होती है
Xiaomi बुधवार को भारत में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ये फोन डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आएंगे। चीनी कंपनी ने पहले इन हैंडसेट को भारतीय मार्केट में 5 सितंबर को लॉन्च करने का टीज़र जारी किया था। बता दें कि भारत में जल्द ही Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro से पर्दा उठाया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने लॉन्च होने वाले फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। टीज़र में सिर्फ '6' नंबर का इस्तेमाल हुआ है जो Redmi 6 सीरीज़ की ओर इशारा है। याद रहे कि Xiaomi ने चीनी मार्केट में Redmi 6 सीरीज़ के अब तक तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Redmi 6 और Redmi 6A एक ही इवेंट में पेश किया गया था। इसके बाद Redmi 6 Pro प्रो को उतारा गया।

शनिवार को किए गए एक ट्वीट में Xiaomi India ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा था, "Dual VoLTE's HD quality" और "Ab high-speed video data performance ki full-on guarantee." टीज़र का मतलब है कि रेडमी 6 सीरीज़ के फोन डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आएंगे। इसका मतलब है कि दोनों सिम कार्ड में 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी होगी। बता दें कि यह फीचर Xiaomi Redmi 5 और Redmi 5A का हिस्सा नहीं रहा है।
 

पिछले हफ्ते एक ट्वीट में शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने लिखा था, “#DeshKeNayeSmartphones! Mi fans! We've got more than one for you! Coming very soon.” ट्वीट से रेडमी 6 सीरीज़ के लॉन्च की पुष्टि नहीं होती है। लेकिन ट्वीट में एक वीडियो है जिसमें नंबर 6 दिखता है। इसके अलावा तीन स्मार्टफोन के आउटलाइन नज़र आते हैं। दो स्मार्टफोन में कोई नॉच डिस्प्ले नहीं है, जबकि तीसरे में है जो रेडमी 6 प्रो की ओर इशारा है। यह फोन रेडमी 6 सीरीज़ का एक मात्र हैंडसेट है जो डिस्प्ले नॉच के साथ आता है।
 

Xiaomi Redmi 6, Xiaomi Redmi 6A और Xiaomi Redmi 6 Pro की चीनी मार्केट में कीमत

चीनी मार्केट में Redmi 6 हैंडसेट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाएगा।

Redmi 6A की चीन में कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। Xiaomi Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत  999 चीनी युआन (करीबन 10,400 रुपये) है। इसमें यूज़र को मिलेगा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत है 1,199 चीनी युआन (करीब 12,500 रुपये)। अगर समान रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज को चुनते हैं तो चुकाने होंगे 1,299 चीनी युआन (करीब 13,600 रुपये)।
Advertisement
 

Redmi 6 स्पेसिफिकेशन

रेडमी 6 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.7 प्रतिशत है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी या 4 जीबी।

अब बात कैमरा सेटअप की। Xiaomi Redmi 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
Advertisement
 

Redmi 6A स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला Redmi 6A मीयूआई 10 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा। साथ में मिलेगा 18:9 आस्पेक्ट रेशियो। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। साथ देते हैं 2 जीबी रैम।

अब आते हैं कैमरा डिपार्टमेंट पर। Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जो बजट फोन को ध्यान में रखकर दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है।
Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है। पर्याप्त सेंसर का तालमेल यूज़र को इसमें मिलेगा। इसके अलावा Redmi 6 को भी इसी इवेंट में एनाउंस किया है, जिसमें 12+5 मेगापिक्सल का सेटअप, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4 जीबी तक के रैम।
 

Xiaomi Redmi 6 Pro स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला शाओमी रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें है 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें काम करता है ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड है 2 गीगाहर्ट्ज़। साथ देते हैं एड्रेनो 506 जीपीयू, 3 व 4 जीबी के रैम।
Advertisement

Xiaomi Redmi 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस होकर आता है।

Xiaomi Redmi 6 Pro में 32 जीबी और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक। Xiaomi Redmi 6 Pro को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। पर्याप्त सेंसर के साथ स्मार्टफोन का वज़न 178 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Xiaomi Redmi 6, Xiaomi Redmi 6 Pro
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Ola Electric को लगा झटका, बिक्री घटकर हुई आधी
  2. संभलकर! AI से कभी न करें ऐसे सवाल, हो सकता है भारी नुकसान
  3. Apple के फोल्डेबल iPhone में नहीं मिलेगी फिजिकल सिम लगाने की सुविधा!
#ताज़ा ख़बरें
  1. कैसे बदलें JioFiber और JioAirFiber के पासवर्ड, ये है आसान तरीका
  2. Apple के फोल्डेबल iPhone में नहीं मिलेगी फिजिकल सिम लगाने की सुविधा!
  3. Ola Electric को लगा झटका, बिक्री घटकर हुई आधी
  4. Vivo S50, S50 Pro Mini की लॉन्च डेट लीक, 16GB रैम के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर!
  5. Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Rs 9 हजार से भी सस्ते मिल रहे Samsung, Redmi, Poco के धांसू फोन
  6. Razer के नए Hammerhead V3 इयरफोन्स लॉन्च, 11mm ड्राइवर से लैस, जानें कीमत
  7. संभलकर! AI से कभी न करें ऐसे सवाल, हो सकता है भारी नुकसान
  8. ये हैं एलियन इयरबड्स! Nubia के CyberBuds अनोखी थीम के साथ लॉन्च, 48 घंटे की बैटरी
  9. Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Rs 20 हजार से सस्ते मिल रहे Vivo T4R 5G, Motorola G96 5G, Galaxy A35 5G जैसे धांसू फोन
  10. 32 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ सस्ता टीवी Xiaomi ने किया लॉन्च, जानें खास फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.