Redmi 13C भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। फोन को कंपनी अन्य मार्केट्स में कुछ दिन पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इस डिवाइस में 5000एमएएच बैटरी मिलती है, और 4 जीबी रैम दी गई है। लेकिन भारतीय वेरिएंट में कुछ बदलाव कंपनी करने जा रही है। रेडमी 13सी का भारतीय मॉडल प्रोसेसर के मामले में अलग होगा। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Redmi 13C भारत में दिसंबर में लॉन्च हो सकता है जिसकी पूरी संभावना बन रही है। फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो यह फोन MediaTek Helio G99 SoC के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन भारत में यह अलग प्रोसेसर के साथ आएगा। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट कहती है कि भारत में फोन Helio G85 SoC के साथ आएगा। यहां पर दावा किया गया है कि बाकी स्पेसिफिकेशंस वही रहेंगे जो ग्लोबल वेरिएंट में आते हैं। आइए इसके स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डाल लेते हैं।
Redmi 13C Specifications
Redmi 13C के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह MediaTek Helio G99 SoC से लैस है। फोन Android 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। कैमरा पर नजर डालें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर दिया गया है। एक अन्य लेंस ऑक्सिलरी सेंसर के रूप में मौजूद है जो कि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर बताया जाता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच है जिसके साथ में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, USB-C समेत 3.5mm हेडफोन जैक भी सपोर्ट में है। इसके बैक पैनल में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन के डाइमेंशन 168 x 78 x 8.09mm हैं। इसका वजन 192 ग्राम बताया गया है।