Red Magic 10 Air होगा 23 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च, जानें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस

Nubia ने चीन में Red Magic 10 Air गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Red Magic 10 Air (चीनी मॉडल) में 6.8 इंच की BOE OLED डिस्प्ले है।
  • Red Magic 10 Air में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
  • Red Magic 10 Air में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
Red Magic 10 Air होगा 23 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च, जानें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस

Red Magic 10 Air में 6.8 इंच की BOE OLED डिस्प्ले है।

Photo Credit: Red Magic 10 Air

Nubia ने चीन में Red Magic 10 Air गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो कि ग्लोबल स्तर पर 23 अप्रैल, 2025 को पेश होने की उम्मीद है। लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, ग्लोबल वर्जन में चीनी मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशंस होंगे। यहां हम आपको Red Magic 10 Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Red Magic 10 Air Price


कीमत की बात की जाए तो Red Magic 10 Air की कीमत और ग्लोबल उपलब्धता के बारे में Nubia 23 अप्रैल को घोषणा करेगा।


Red Magic 10 Air Specifications


Red Magic 10 Air में हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए समान मॉडल जैसे फीचर्स होंगे। Magic 10 Air (चीनी मॉडल) में 6.8 इंच की BOE OLED डिस्प्ले है, जिसका फुल HD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 93.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, डिस्प्ले 10-बिट कलर और 100% DCI-P3 कवरेज का सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन आई स्ट्रेन को कम करने के लिए DC डिमिंग के साथ 2160Hz PWM डिमिंग का उपयोग करता है। गेमर्स के लिए 2000Hz टच सैंपलिंग रेट दावा करता है।

इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है और एक कस्टम रेड कोर आर3 चिप पर काम करता है। फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। कूलिंग कंपोजिट लिक्विड मेटल 2.0 सिस्टम पर निर्भर करती है, जो एक 3D वेपोर चेंबर, ग्रेफाइट शीट और फेज-चेंज मैटेरियल से लैस है। फोन क्रॉसहेयर एसिस्ट, रिकॉन मोड और मोशन कंट्रोल जैसे गेमिंग टूल के साथ काम करता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Red Magic OS 10 पर काम करता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए पोर्ट्रेट एल्गोरिथम 4.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। प्लग-इन गेमिंग के दौरान गर्मी को कम करने के लिए बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में स्टीरियो स्पीकर, एक्स-एक्सिस वाइब्रेशन मोटर्स और स्वेट-प्रूफ कोटिंग के साथ 520 हर्ट्ज डुअल शोल्डर ट्रिगर शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट शामिल है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »