चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने पहले 5जी स्मार्टफोन Realme X50 5G पर काम कर रही है। बीते दिनों में रियलमी एक्स50 5जी के बारे में कई जानकारियां इंटरनेट पर सार्वजनिक हो चुकी हैं। पहले ही जानकारी मिली थी कि इस फोन के लाइट एडिशन पर भी काम चल रहा है जिसे Realme X50 5G Youth Edition के नाम से जाना जाएगा। अब कंपनी ने 7 जनवरी को होने वाले लॉन्च इवेंट से पहले पुष्टि कर दी है कि उसके रियलमी एक्स50 5जी स्मार्टफोन का एक लाइट वर्ज़न भी होगा।
Realme X50 5G को चीनी मार्केट में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले कंपनी ने
वीबो पर पोस्ट किया है, “Dare to Leap! Youth! Real!” कंपनी के आधिकारिक पेज के इस पोस्ट में Realme X50 5G Youth Flagship नाम वाले एक डिवाइस का भी ज़िक्र है। Realme ने एक तस्वीर भी इस्तेमाल की है जिसमें “Y” लिखा हुआ है। रियलमी ने कहा है कि वह जल्द ही इस संबंध में ऐलान करेगी।
दूसरी तरफ, कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर झू ची चेज़ ने
वीबो पर नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए
रियलमी एक्स50 5जी यूथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल किया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही रियलमी एक्स50 5जी के लाइट वर्ज़न के बारे में विस्तार से बताएगी।
रियलमी एक्स50 5जी स्मार्टफोन को हाल ही में गीकबेंच की साइट पर लिस्ट किया गया था। इससे पता चला कि फोन स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। दावा किया गया है कि Realme के इस फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी। यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।