Realme का तहलका! 10,000mAh बैटरी और 320W चार्जिंग वाला Realme GT कॉन्सेप्ट फोन दिखाया

Realme के मुताबिक, यह बैटरी 10% सिलिकॉन कंटेंट वाले एनोड से बनी है, जिसकी एनर्जी डेंसिटी 887Wh/L तक है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • GT concept फोन में दी गई है 10,000mAh की बड़ी बैटरी और 320W चार्जिंग
  • फोन का वजन सिर्फ 200 ग्राम और मोटाई महज 8.5mm
  • Mini Diamond Architecture से इंटरनल लेआउट ऑप्टिमाइज किया गया
Realme का तहलका! 10,000mAh बैटरी और 320W चार्जिंग वाला Realme GT कॉन्सेप्ट फोन दिखाया

Photo Credit: Realme

Realme ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है, जिसे देखकर अब मोबाइल बैटरी की परिभाषा ही बदलती नजर आ रही है। कंपनी ने Realme GT कॉन्सेप्ट फोन में 10,000mAh की बैटरी दी है, जो कि आमतौर पर पावर बैंक या कुछ टैबलेट्स में देखने को मिलती है। खास बात ये है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन की मोटाई सिर्फ 8.5mm है और इसका वजन भी 200 ग्राम से कम रखा गया है।

Realme के मुताबिक, यह बैटरी 10% सिलिकॉन कंटेंट वाले एनोड से बनी है, जिसकी एनर्जी डेंसिटी 887Wh/L तक है। इस तकनीक की मदद से बैटरी न सिर्फ ज्यादा पावर स्टोर कर सकती है, बल्कि फोन को पतला और पोर्टेबल भी बनाए रखती है। कंपनी ने इस फोन के प्रोटोटाइप की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें पीछे की तरफ दो कैमरे और एक सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक पैनल नजर आता है।

Realme ने इस डिजाइन के लिए ‘mini diamond architecture' का इस्तेमाल किया है, जिससे इंटरनल लेआउट को री-शेप करके बड़ी बैटरी के लिए जगह बनाई गई है। इस आर्किटेक्चर की वजह से कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला Android मेनबोर्ड (सिर्फ 23.4mm चौड़ा) भी डेवलप किया है, जिसके लिए 60 से ज्यादा पेटेंट भी रजिस्टर्ड किए गए हैं।

इतनी बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए कंपनी ने 320W फास्ट चार्जिंग का भी इस्तेमाल किया है। Realme पहले से ही 240W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme GT 3 फोन में सबसे तेज वायर्ड चार्जिंग दे चुकी है, जो 2023 में लॉन्च हुआ था।

हालांकि ये GT कॉन्सेप्ट फोन फिलहाल सिर्फ एक टेस्टिंग प्रोटोटाइप है और इसके जल्द लॉन्च होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन इससे इतना साफ है कि Realme बैटरी और फोन डिजाइन को लेकर नई सीमाएं पार करने की कोशिश में है। आने वाले समय में इसी टेक्नोलॉजी को हम GT सीरीज या दूसरे मिड-हाई रेंज फोन्स में देख सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Realme GT Concept Phone
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »