Realme ने इस साल मई में सिलिकॉन-एनोड टेक्नोलॉजी से लैस 10,000mAh की दमदार बैटरी वाला एक नया कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन का खुलासा किया था
Realme का आगामी फोन बड़ी बैटरी से लैस होगा।
Photo Credit: Realme
Realme ने इस साल मई में सिलिकॉन-एनोड टेक्नोलॉजी से लैस 10,000mAh की दमदार बैटरी वाला एक नया कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन का खुलासा किया था, जिसकी मोटाई 8.5 मिमी और वजन 212 ग्राम था। अब कंपनी ने एक नया टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें लिखा है कि "द बिगेस्ट जस्ट गोट इवन बिगर।" इसका मतलब है कि सबसे बड़ा अब और भी बड़ा हो गया है। आइए Realme के आगामी डिवाइस के फीचर्स और अन्य खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme ने आगे कहा कि वह एक बार फिर लिमिट को नए सिरे से बदलने जा रहा है। बीते साल अगस्त में 828 फैन फेस्टिवल में कंपनी ने अपनी 320W सुपरसोनिक चार्ज टेक्नोलॉजी को पेश किया था जो कि 4420mAh की बैटरी को सिर्फ 4 मिनट 30 सेकंड में चार्ज कर सकती है। इस तरह के इनोवेशन के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों दुनिया में सबसे बेहतर स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए काम करती है वो भी ज्यादा भुगतान किए बिना।
टीजर वीडियो में Realme के वाइस प्रेसिडेंट और Realme ग्लोबल मार्केटिंग के प्रेसिडेंट चेज जू बड़ी बैटरी कैपेसिटी की जरूरत पर जोर देने के लिए एक विजुअल मेटाफोर का क्रिएटिव तरीके से उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका खुलासा "1x000mAh" के तौर पर होता है, जो बैटरी के साइज में एक बड़े अपग्रेड का संकेत देता है, जो कि 12,000mAh या उससे भी अधिक तक हो सकती है, जिसके जरिए लंबी बैटरी लाइफ वाले यूजर्स को डिमांड को पूरा करना है।
आने वाले दिनों में लॉन्च से पहले इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है। एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि "बैटरी की लिमिट फिर से पार कर गई। आखिरकार मेरे स्टैंडर्ड पर खरा उतरा! लेकिन असल में कितना बड़ा? 27 अगस्त को, आप देख पाएंगे।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी